/financial-express-hindi/media/media_files/JQrhmYodHJ8xDKPL7gKC.jpg)
जून में किस कंपनी की कितनी बिकी गाड़ियां . यहां देखें डिटेल
Auto sales in June 2024: वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से हर बार की तरह महीने की पहली तारीख को मंथली सेल डेटा जारी किए जा रहे हैं. अबतक सामने आए ज्यादातर कंपनियों के सेल डेटा बेहतर रहे हैं. पिछले महीने इन कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. जून 2024 में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, बजाज ऑटो जैसी कंपनियों की सेल बढ़ी है. आइए जानते हैं कि पिछले महीने किस कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेची और किसकी बिक्री में कितनी बढ़ोतरी हुई.
जून में महिंद्रा की बिक्री 11% बढ़ी
जून 2024 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की 69,397 गाड़ियां बिकी. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 62,429 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर महिंद्रा की बिक्री में 11 फीसदी बढ़ गई है. मुंबई की वाहन निर्माता कंपनी ने अपने बयान में कहा कि देश के भीतर महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस साल जून में कंपनी ने भारत में 40,022 गाड़ियां बेची जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 32,588 गाड़ियां ही बिक सकी थी. विदेशी बाजार में भी महिंद्रा के गाड़ियों की मांग बढ़ी है. मंथली बिक्री के आंकड़ो के मुताबिक जून 2024 में महिंद्रा ने विदेशी बाजारों के लिए कुल 2,597 वाहनों का निर्यात यानी एक्सपोर्ट किया जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 2,505 था. इस साल महिंद्रा के वाहनों के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़ी है.
टाटा मोटर्स का कैसा रहा हाल
जून 2024 में देश के भीतर टाटा मोटर्स ने 74,147 गाड़ियां बेची जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान भारत में कंपनी की 80,383 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री में 8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में 8 फीसदी घटकर 43,624 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 47,359 यूनिट था.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 1,38,682 गाड़ियां बेची जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 1,40,450 यूनिट था. FY24 की पहली तिमाही की तुलना में मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली रूप से घटी है.
कंपनी के कॉमर्शियल वाहनों की मंथली बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 30,623 कॉमर्शियल वाहन बेचे जबकि जून 2023 में समान सेगमेंट के 33,148 कॉमर्शियल व्हीकल्स बिके थे. सालाना आधार पर टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट पिछले महीने दर्ज की गई है.
चालू वित्त वर्ष के दौरान 30 जून को खत्म तिमाही में टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 87,615 यूनिट रही जबकि FY24 के पहली तिमाही में यह आंकड़ा 82,225 यूनिट था. सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 7 फीसदी का बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
2024-25 की पहली तिमाही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स ने कुल 229,891 वाहन बेचे जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी की 226,245 गाड़ियां बिकी थी.
जून में बजाज ऑटो की बिक्री 5% बढ़ी
इस साल जून में बजाज ऑटो ने 3,58,477 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी के 3,40,981 दोपहिया और कॉमर्शियल वाहन बिके थे. सालाना आधार पर बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जून में बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में दोपहिया और कॉमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 2,16,451 यूनिट पहुंच गई, जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 1,99,983 यूनिट था.इस दौरान विदेशी बाजारों के लिए बजाज ऑटो ने कुल 1,42,026 वाहनों का निर्यात यानी एक्सपोर्ट किए जो पिछले साल इसी महीने 1,40,998 यूनिट था. कंपनी के एक्सपोर्ट में 1 फीसदी का इजाफा हुआ.
Also read: NPS को 5 साल कर दें एक्सटेंड, 50% से ज्यादा बढ़ जाएगी मंथली पेंशन, ठाठ से कटेगा बुढ़ापा
टोयोटा की बिक्री में 40% इजाफा
इस साल जून में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल 27,474 यूनिट दर्ज की गई. डीलरों को कंपनी की कुल सप्लाई पिछले महीने 40 फीसदी बढ़कर 27,474 यूनिट हो गई, जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 19,608 यूनिट था. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 25,752 यूनिट रही. इस दौरान विदेशी बाजार के लिए टोयोटा का निर्यात यानी एक्सपोर्ट 1,722 यूनिट रहा.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स सर्विस प्रयुक्त कार कारोबार) सबरी मनोहर ने अपने एक बयान में कहा कि SUV और MPV सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई इससे इन बहुमुखी व विश्वसनीय वाहनों के लिए ग्राहकों की पसंद का पता चलता है. उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरों में मजबूत उपस्थिति के अलावा, वाहन विनिर्माता ने रणनीतिक रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना ध्यान बढ़ाया है. ग्राहक आधार का विस्तार किया है और महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है.
जून में हुंडई की बिक्री घटी
जून 2024 में हुंडई मोटर इंडिया ने कुल 64,803 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 65,601 गाड़ियां बिकी थी. सालाना आधार पर कार निर्माता की कुल बिक्री में 1 फीसदी गिरावट आई. पिछले महीने भारत में हुंडई की कुल बिक्री 50,103 यूनिट रही जबकि जून 2023 के दौरान कंपनी की 50,001 गाड़ियां बिकी थी. इस दौरान विदेशी बाजारों के लिए हुंडई ने 14,700 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किए. जो एक साल पहले इसी महीने में 15,600 यूनिट था. सालाना आधार पर हुंडई गाड़ियों का एक्सपोर्ट 6 फीसदी घटा है. हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि कंपनी ने मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली छमाही के दौरान 3,85,772 गाड़ियां बेची जबकि पिछले साल जनवरी से जून 2023 के बीच 3,65,030 गाड़ियां बिकी थी. इस साल कंपनी की बिक्री में करीब 6 फीसदी की ग्रोथ हुई है. उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में हुई बिक्री में कंपनी के SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 66 फीसदी है.
एमजी मोटर की बिक्री घटी
जून 2024 में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 4,644 यूनिट रह गई. वाहन विनिर्माता की जून 2023 में खुदरा बिक्री 5,125 यूनिट रही थी. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक कंपनी की प्रमुख SUV जेडएस इलेक्ट्रिक कार (MG Motor ZS EV) ने जून 2024 में अबतक की सबसे अधिक मंथली सेल दर्ज की. जून में कंपनी ने न्यू एनर्जी व्हीकल यानी एनईवी (NEVs) की 1,861 इकाइयों की बिक्री की. कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी से अधिक रही.
(खबर अपडेट की जा रही है..)