scorecardresearch

भूल जाएंगे स्‍टॉक मार्केट! ये हैं 6 महीने में 35 से 55% रिटर्न देने वाली 10 म्यूचुअल फंड स्कीम

Mutual Funds Market : शेयर बाजार की रैली में म्‍यूचुअल फंड निवेशकों ने भी जमकर पैसे बनाए हैं. इस साल के पहले 6 महीनों में कई ऐसी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 35 फीसदी से 55 फीसदी रिटर्न दे दिया है.

Mutual Funds Market : शेयर बाजार की रैली में म्‍यूचुअल फंड निवेशकों ने भी जमकर पैसे बनाए हैं. इस साल के पहले 6 महीनों में कई ऐसी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 35 फीसदी से 55 फीसदी रिटर्न दे दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top performing mutual fund schemes in 2024

Infrastructure Funds : इस साल इंफ्रास्ट्रक्चर बेस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम रिटर्न के मामले में टॉप पर रहे हैं. (Pixabay)

Mutual Funds Best Performer in CY2024 : शेयर बाजार की रैली में म्‍यूचुअल फंड निवेशकों ने भी जमकर पैसे बनाए हैं. इस साल के पहले 6 महीनों में कई ऐसी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 35 फीसदी से 55 फीसदी रिटर्न दे दिया है. 2024 में अबतक सेंसेक्‍स और निफ्टी ने जहां 10 फीसदी और 11 फीसदी रिटर्न दिया है, इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के अलग अलग सेगमेंट में निवेशकों को इसकी तुलना में डबल या ट्रिपल रिटर्न मिला है. इक्विटी से लिंक होने के चलते इसमें हाई रिटर्न की गुंजाइश होती है. इसमें एक और सुविधा है कि अगर एकमुश्त पैसा नहीं लगाना चाहते तो सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. सीधे स्‍टॉक में निवेश की तुलना में सुरक्षा और मंथली बेसिस पर छोटे छोटे अमाउंट में निवेश की सुविधा के चलते आज के दौर में निवेश विकल्पों में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की लोकप्रियता बढ़ रही है. स्‍टॉक मार्केट vs म्‍यूचुअल फंड  ......

ये स्कीम मैच्योरिटी पर देगी 12 लाख रुपये ब्याज, आपके पैरेंट्स के लिए कमाल की है SCSS स्कीम, रेगुलर इनकम की भी सुविधा

Advertisment

सेंसेक्‍स, निफ्टी सहित अन्‍य इंडेक्‍स का प्रदर्शन  (6 महीने)

इस साल के पहले 6 महीनों में सेंसेक्‍स में करीब 10 फीसदी या 7129.71 अंकों की तेजी आई है. निफ्टी ने इस दौरान 11 फीसदी या 2376.8 अंकों की मजबूती दिखा ई है. इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स 26.35 फीसदी मजबूत हुआ है तो बीएसई स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स ने करीब 24 फीसदी रिटर्न दिया है. बैंक निफ्टी इस दौरान 8.81 फीसदी बढ़ा है तो ब्रॉडर मार्केट यानी BSE 500 में 16.62 फीसदी तेजी आई है. आईटी इंडेक्‍स करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स 36 फीसदी मजबूत हुआ है. 

म्‍यूचुअल फंड : किस सेग्‍मेंट का कैसा रहा प्रदर्शन (6 महीने) 

इक्विटी लार्जकैप : 17.48%
इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप : 20.65%
इक्विटी फ्लेक्‍सी कैप : 17.56%
इक्विटी मल्‍टीकैप : 20.34%
इक्विटी मिडकैप : 20.40%
इक्विटी वैल्‍यू ओरिएंटेड : 20.14%
इक्विटी ELSS : 17.83%
इक्विटी थिमैटिक -PSU : 35.12%
इक्विटी सेक्‍टोरल बैंकिंग : 11.77%
इक्विटी सेक्‍टोरल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर : 32.66%
इक्विटी थिमैटिक : 21.75%
इक्विटी थिमैटिक एनर्जी : 21.24%

NPS को 5 साल कर दें एक्सटेंड, 50% से ज्यादा बढ़ जाएगी मंथली पेंशन, ठाठ से कटेगा बुढ़ापा

6 महीने में सबसे ज्‍यादा रिटर्न वाले फंड

HDFC डिफेंस फंड : 55%
बंधन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड : 47%
LIC MF इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड : 44%
इन्‍वेस्‍को इंडिया PSU इक्विटी फंड : 41.86%
CPSE ETF : 41.57%
केनरा रोबेको इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड : 40.05%
इन्‍वेस्‍को इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड : 39.02%
एक्सिस इंडिया मैन्‍युफैक्‍चरिंग फंड : 37.32%
क्‍वांट मोमेंटम फंड : 37.26%
टाटा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड : 36%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

सुकन्या योजना में हर साल 1 लाख जमा करने को हैं तैयार, मैच्योरिटी पर आपको कितना मिलेगा ब्याज

सुरक्षित और हाई रिटर्न वाला विकल्‍प

म्यूचुअल फंड में निवेश, सीधे स्‍टॉक मार्केट में निवेश की तुलना में एक सुरक्षित विकल्प है. जो निवेशक सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर स्‍कीम है. वहीं रिटर्न के मामले में भी यह बेहतर विकल्‍प हैं. कुछ म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम का रिटर्न तो स्‍टॉक मार्केट में हाई रिटर्न देने वाले शेयर की तरह है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश कुशल फंड मैनेजर की देखरेख में होता है. वह बकायदा रिसर्च कर पोर्टफोलियो के लिए अलग अलग सेक्‍टर के स्‍टॉक का चुनाव करता है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश के जरिए पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है. 

रिटायरमेंट पर चाहिए 1.50 करोड़ फंड और 1 लाख से ज्यादा पेंशन, पेंशन योजना एनपीएस में कितना करना होगा निवेश

जितना लंबा निवेश, उतना ज्‍यादा फायदा 

म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देता है. फाइनेंशियल एडवाइजर एसआईपी को कम से कम 7 से 10 साल चलाने की सलाह देते हैं. वहीं अगर आपका लक्ष्य बड़ा है और इसके लिए समय है तो आप एसआईपी 10 से 15 साल भी जारी रख सकते हैं. वहीं इसमें आपका पोर्टफोलयो की देखभाल फंड मैनेजर करता है, इसलिए स्टॉक मार्केट की तरह बार बार आपको अपना पोर्टफोलियो नहीं चेक करना पड़ता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश पर मिलने वाला रिटर्न स्‍टॉक मार्केट की तरह ही टैक्‍स के दायरे में आता है.

Stock Market mutual funds Equity Market Equity Funds