scorecardresearch

Bajaj Bike Price Cut: सस्ती हुई बजाज की पहली CNG बाइक, अब कितनी है कीमत?

भारत की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom NG04 के एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में 5,000 रुपये की सीधी कटौती की गई है. इससे पहले दिसंबर 2024 में बाइक निर्माता ने कीमतें घटाई थी.

भारत की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom NG04 के एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में 5,000 रुपये की सीधी कटौती की गई है. इससे पहले दिसंबर 2024 में बाइक निर्माता ने कीमतें घटाई थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
bajaj freedom price cut

इस बाइक में मजबूती के लिए ट्रेलिस फ्रेम, आगे टेलिस्कोपिक और पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है. Photograph: (Image: Bajaj Auto)

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price cut:बजाज ऑटो ने अपनी CNG बाइक Bajaj Freedom 125 NG04 की कीमतों में कटौती की है. लॉन्च के करीब एक साल पूरे होने पर कंपनी ने बेस वेरिएंट NG04 ड्रम की कीमतें 5,000 रुपये घटाई है. कीमत कटौती के साथ दिल्ली में Bajaj Freedom 125 CNG के बेस वेरिएंट की कीमत 85,976 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. वहीं NG04 Drum LED की कीमत 95,981 रुपये और NG04 Disc LED की कीमत 1.11 लाख रुपये है. यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने छूट दी हो. दिसंबर 2024 में भी बजाज ने इस बाइक पर 5,000 से 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया था.

इंजन और माइलेज

बजाज फ्रीडम 125 में 125cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.4 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाइक में 2 किलो CNG टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक दिया गया है, जिससे CNG मोड में 200+ किमी और पेट्रोल मोड में लगभग 130 किमी की रेंज मिलती है. यानी कुल मिलाकर यह बाइक 330 किमी से ज्यादा की रेंज देती है. बजाज के मुताबिक, फ्रीडम 125 का माइलेज CNG मोड में 102 किमी प्रति किग्रा और पेट्रोल मोड में 65 किमी प्रति लीटर है.

Advertisment

Also read: High Return Category : म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में हर स्कीम ने 3 और 5 साल में दिया 25% से ज्यादा रिटर्न, क्या है इसका राज

फीचर्स

बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक सेगमेंट की पहली ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है, जो इसे ज्यादा मजबूत और स्थिर बनाती है. इसके सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिया गया है, जो बेहतर राइडिंग अनुभव देता है. बाइक में आगे 17 इंच का टायर और 240mm डिस्क ब्रेक है, जबकि पीछे 16 इंच का टायर है जिसमें वेरिएंट के हिसाब से ड्रम या 130mm डिस्क ब्रेक मिलता है. इसका व्हीलबेस 1,340mm, सीट हाइट 825mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है, जो भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त है.

बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक कई आकर्षक रंगों में आती है. इसके NG04 ड्रम वेरिएंट में Pewter Grey और Ebony Black कलर ऑप्शन मिलते हैं, जबकि LED वेरिएंट्स – NG04 Drum LED और NG04 Disc LED – Caribbean Bleu, Ebony Black, Racing Red, Cyber White और Pewter Grey जैसे पांच रंगों में उपलब्ध हैं. अगर आप कम खर्च में ज्यादा माइलेज देने वाली और पर्यावरण के अनुकूल बाइक की तलाश में हैं, तो बजाज फ्रीडम 125 CNG एक शानदार विकल्प हो सकता है.

Bajaj Auto