scorecardresearch

High Return Funds : म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में हर स्कीम ने 3 और 5 साल में दिया 25% से ज्यादा रिटर्न, क्या है इसका राज

High Return Category : इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी ऐसी है, जिसमें शामिल हर स्कीम ने पिछले 5 साल में 25% से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इस कैटेगरी की हर स्कीम का रिटर्न 27% से भी ऊपर रहा है.

High Return Category : इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी ऐसी है, जिसमें शामिल हर स्कीम ने पिछले 5 साल में 25% से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल में इस कैटेगरी की हर स्कीम का रिटर्न 27% से भी ऊपर रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, NFO Alert, New Fund Offer, mutual fund new scheme, म्यूचुअल फंड, एनएफओ, न्‍यू फंड ऑफर

High Return Mutual Funds : कॉन्ट्रा फंड कैटेगरी की हर स्कीम ने 3, 5 और 10 साल में बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिए हैं. (AI Generated Image)

High Return Mutual Fund Category : इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की एक कैटेगरी ऐसी है, जिसमें शामिल हर स्कीम ने पिछले 5 साल में 25% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, पिछले 3 साल में तो कैटेगरी की सभी स्कीम का रिटर्न 27% से ऊपर रहा है. इतना ही नहीं, पिछले 10 साल में इस कैटेगरी की सभी स्कीम का एनुअल रिटर्न करीब 17% रहा है.

हर अवधि में ऐसा आकर्षक रिटर्न देने वाली ये कैटेगरी है कॉन्ट्रा फंड्स (Contra Funds) की, जिसे अपनी बेहद खास निवेश रणनीति के लिए जाना जाता है. इस कैटेगरी में आने वाली सभी स्कीम्स के प्रदर्शन पर आगे नजर डालेंगे, लेकिन पहले जान लेते हैं कि इस कैटेगरी की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में ऐसी क्या खास बात है, जिसकी बदौलत सभी फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.

Advertisment

Also read : HDFC MF के इस हाइब्रिड फंड ने 10 साल में 4 गुना से ज्यादा कर दिया पैसा, 5 साल में 1 लाख को बनाया 3 लाख

क्या है कॉन्ट्रा फंड्स की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी

कॉन्ट्रा फंड में निवेश के लिए बाजार के रुझान से उलटा चलने की रणनीति को फॉलो किया जाता है, जिसे कॉन्ट्रैरियन इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी (contrarian investment strategy) कहते हैं. निवेश की इस रणनीति का मतलब ये है कि स्कीम के फंड मैनेजर उन शेयरों की तलाश में रहते हैं, जो काफी मजबूत फंडामेंटल्स के बावजूद बाजार में पिट रहे हों. 

कॉन्ट्रा फंड अपनी इस निवेश रणनीति की बदौलत अच्छे शेयर्स को कम कीमत में खरीद पाते हैं, जिससे आगे चलकर मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है. सेबी के नियमों के तहत कॉन्ट्रा फंड के कॉर्पस का कम से कम 65% हिस्सा ऐसी ही कंपनियों में लगाया जाता है. फंड का बाकी 35% हिस्सा दूसरे शेयर्स, डेट इंस्ट्रूमेंट्स या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट होता है. कुल मिलाकर कॉन्ट्रा फंड्स, अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने के लिए बाजार की चाल का सही ढंग से इस्तेमाल करने की कोशिश करती है.

Also read: फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप के टॉप 5 फंड्स में कड़ी टक्कर, किसने कितना दिया रिटर्न, किसकी रणनीति में है ज्यादा दम

कॉन्ट्रा फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पोर्टल के हिसाब से कॉन्ट्रा फंड्स की कैटेगरी में फिलहाल सिर्फ 3 फंड्स आते हैं. जिनके 3 साल, 5 साल और 10 साल के औसत सालाना रिटर्न (CAGR) के लेटेस्ट आंकड़े आप यहां देख सकते हैं :

स्कीम का नाम3 साल का रिटर्न 5 साल का रिटर्न10 साल का रिटर्न
SBI Contra Fund (Direct Plan)27.12%34.34%16.89%
Kotak India EQ Contra Fund (Direct Plan)27.82%27.26%17.00%
Invesco India Contra Fund (Direct Plan)27.04%25.69%17.33%

(Source : AMFI) 

तीनों स्कीम के रिटर्न की तुलना इस कैटेगरी के बेंचमार्क इंडेक्स (BSE 500 TRI / Nifty 500 TRI) से करें, तो 3 साल में बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न 21.32% से 21.61% और 5 साल में 23.29% से 23.30% तक रहा है. वहीं 10 साल में बेंचमार्क इंडेक्स का रिटर्न 14.11% से 14.18% तक रहा है. यानी तीनों ही अवधि में सभी स्कीम ने अपने बेंचमार्क की तुलना में काफी बेहतर रिटर्न दिए हैं. रिटर्न के ये सभी आंकड़े AMFI के पोर्टल से लिए गए हैं और 19 जून 2025 तक अपडेटेड हैं. 

Also read : PPF Crorepati Plan: पीपीएफ में निवेश आपको बना सकता है करोड़पति, बैंकों के रेट कट ने और बढ़ाई चमक

हाई रिटर्न, हाई रिस्क ऑप्शन 

ऊपर दिए आंकड़े बताते हैं कि कॉन्ट्रा फंड (Contra Fund) अपनी कॉन्ट्रैरियन इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी की वजह से पिछले 3, 5 और 10 साल में निवेशकों को काफी ऊंचा रिटर्न देने में सफल रहे हैं.लेकिन इसलिए निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि कॉन्ट्रा फंड्स का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है.

Also read : ELSS सिर्फ टैक्स सेविंग स्कीम नहीं, टॉप 6 फंड ने 5 साल में दिया 28 से 34.69% तक एनुअल रिटर्न

कॉन्ट्रा फंड में किन्हें करना चाहिए निवेश

कॉन्ट्रा फंड में निवेश उन निवेशकों के लिए सही हो सकता है, जो लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करके वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं और इसके लिए कॉन्ट्रैरियन स्ट्रैटजी को फॉलो करते हुए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं. साथ ही उनमें बाजार के उतार-चढ़ावों का सामना करने की तैयारी और आर्थिक क्षमता दोनों होनी चाहिए.


(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेकर ही करें.)

Mutual Fund Best Mutual Funds Equity Mutual Fund