/financial-express-hindi/media/media_files/CRJzNY3jy7xLDIUpIPhE.jpg)
कंपनी का दावा है कि बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली CNG बाइक है. (Image: youtube/@WorldsFirstCNGBike)
Bajaj Freedom First CNG Bike: बजाज ऑटो ने अपनी पहली CNG बाइक लॉन्च की. जिसकी कीमत 95,000 रुपये से शुरू है. बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का यह अपनी तरह का पहला बाइक है. बजाज ने अपनी पहली CNG को बजाज फ्रीडम नाम से पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक है. बाइक की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
Bajaj CNG Bike Freedom 125: किस वेरिएंट की कितनी है कीमत
बजाज फ्रीडम 3 वेरिएंट में पेश की गई है. बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये से शुरू है. मिड वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) 1.05 लाख और टॉप वेरिएंट की 1.10 लाख (एक्सशोरूम) में खरीदा जा सकेगा. ये बाइक कुल 7 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड कलर शामिल हैं.
वेरिएंट - कीमत (एक्स-शोरूम)
NG04 Drum - 95,000 रुपये
NG04 Drum LED - 1.05 लाख रुपये
NG04 Disc LED - 1.10 लाख रुपये
सफर करना हुआ आसान
कंपनी का दावा है कि किसी भी पेट्रोल से चलने वाली मॉडल की तुलना में बजाज CNG बाइक की रनिंग कॉस्ट काफी कम है. रोजमर्रा के कामकाज में बजाज फ्रीडम से चलना फ्यूल मॉडल पर होने वाले खर्च के मुकाबले करीब 50% कम होगा. इस लिहाज से बजाज की पहली CNG बाइक के इस्तेमाल से वाहन मालिक अगले 5 सालों में 75,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे.
Also read : FADA: 7% घटी पैसेंजर व्हीकल की सेल, जून में बिकी 281566 गाड़ियां
इन खुबियों से लैस है दुनिया की पहली CNG बाइक
दोपहिया सेगमेंट में CNG विकल्प के साथ पेश की गई बाइक के लुक और डिजाइन पर बजाज ने खासा काम किया है. पहली नजर में इस बाइक को देखने पर पहला सवाल CNG सिलिंडर को फिट किए जाने को लेकर हर किसी के मन में आ सकता है. डिजाइन के मामले में, बजाज ने फ्रीडम 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है. इसमें फुली LED हेडलाइट, टेललाइट और हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. डिजाइन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजाज ऑटो की तारीफ की. नई बाइक में मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं.
बजाज ऑटो का दावा है कि, बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है. CNG सिलिंडर को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है. इसमें ग्रीन कलर का CNG को और ऑरेंज कलर पेट्रोल को दर्शाता है. इसमें रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है जो कि बाइक को हल्का बनाने के साथ ही मजबूत भी बना देता है. ये बाइक पेट्रोलियम और CNG, दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है. इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है. जिसमें मोड चेंज करने के लिए बटन मिलता है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. सेफ्टी को लेकर कंपनी की ओर से बताया गया इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किए हैं जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाता है. बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है.
बजाज फ्रीडम 125 में पेट्रोल और CNG, दोनों फ्यूल विकल्प दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में 330 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी. इसमें कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किलोग्राम कैपेसिटी वाला CNG टैंक दिया है. दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom में कंपनी ने 125cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.5PS का पावर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 किलो CNG में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है. इसमें जो CNG सिलिंडर दिया गया है उसका वजन 16 किग्रा है, वहीं सीएनजी भरवाने के बाद ये 18 किग्रा का हो जाता है. बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है, जो कि CT125X के मुकाबले तकरीबन 16 किग्रा ज्यादा है.