scorecardresearch

Bajaj Pulsar 400 की डिटेल हुई लीक, लॉन्च से पहले जानिए प्रीमियम बाइक की खासियत

बजाज ऑटो भारतीय बाजार में 3 मई को अपनी प्रीमियम बाइक पल्सर 400 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उससे पहले सोशल मीडिया पर नई बाइक से जुड़ी डिटेल लीक हुई है. यहां देख सकते हैं.

बजाज ऑटो भारतीय बाजार में 3 मई को अपनी प्रीमियम बाइक पल्सर 400 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उससे पहले सोशल मीडिया पर नई बाइक से जुड़ी डिटेल लीक हुई है. यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Pulsar 400

पल्सर 400 की कीमत किफायती होने की उम्मीद है. इसमें फीचर्स की लंबी फेहरिस्त देखने को मिलेगी (Image: instagram/v12allies.in)

बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम बाइक पल्सर 400 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बाइक निर्माता 3 मई को अपनी प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले नई पल्सर 400 की डिटेल लीक होने की खबर सामने आ रही है. पल्सर 400 की कीमत किफायती होने की उम्मीद है. इसमें फीचर्स की लंबी फेहरिस्त देखने को मिलेगी. इन्ही सबके चलते ये अपनी रेंज बेहद खास होगी.

Bajaj Pulsar 400: नई बाइक में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

सोशल मीडिया पर शेयर की गई लेटेस्ट इमेज से नई पल्सर 400 से जुड़ी तमाम डिटेल सामने आ सकी है. लेटेस्ट इमेज के मुताबिक नई बाइक में रीडिजाइन्ड फ्रंट फेस और टैंक है. साथ ही इसमें मजबूत पेरीमीटर फ्रेम का सपोर्ट है. अपकमिंग पल्सर 400 में प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप और दोनों तरफ डबल DRL मिलेंगे. इसके अलावा बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटर क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिए होंगे.

Advertisment

Also Read : Okaya Ferrato Disruptor EV: ओकाया जल्द पेश करेगी फेराटो ईवी, नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग शुरू

बजाज डोमिनार 400 पर, बजाज पहले से ही डोमिनार (Bajaj Dominar 400) में स्प्लिट रिवर्स एलसीडी डिस्प्ले देता है. इसी से मिलता जुलता पल्सर 400 में स्प्लिट रिवर्स एलसीडी डिस्प्ले का रिफ्रेश वर्जन इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अपकमिंग बाइक में इसके पूरी तरह नए, फुल कलर डिस्प्ले आने की उम्मीद अधिक है. बाइक निर्माता डोमिनार 400 के भरोसेमंद इंजन को ही पल्सर 400 में भी इस्तेमाल कर सकता है.

39bhp का पावर और 35 Nm टॉर्क के अपेक्षित आउटपुट के साथ पल्सर 400 का इंजन शक्ति और एजिलिटी के संतुलन का वादा करता है. इसकी एयरोडायनॉमिक्स प्रोफ़ाइल (aerodynamic profil) का मकसद इसे अपने सेगमेंट में अग्रणी के रूप में स्थापित करना है, जो ट्रायम्फ स्पीड (Triumph Speed 400), केटीएम ड्यूक (KTM 390 Duke) और BMW G310R जैसे प्रतिस्पर्धियों से खुद को अलग करता है.

बेहतर स्पीड और एक्सीलरेशन के लिए बजाज पल्सर 400 में पीछे की तरफ एक चौड़ा टायर होगा. नई बाइक दोनों एंड पर 17 इंच के व्हील लगे होंगे. साथ में डुअल-चैनल ABS जैसा स्टैंडर्ड फीचर भी उपलब्ध होगा. पल्सर 400 के रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन होगा.

साल 2001 में पहली बार भारतीय बाजार में पल्सर को पेश किया गया था. इसने दोपहिया वाहन बाजार पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला. पल्सर 400 के अलावा बजाज  CNG के इस्तेमाल से चलने वाली बाइक के साथ भी भारतीय बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि बजाज अपनी आने वाली CNG बाइक का डेब्यू जून 2024 में करेगी. बाइक निर्माता अगर अपनी इस बाइक को पेश करने में सफल होती है तो यह ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए बड़ी कामयाबी होगी.

Bajaj Pulsar