/financial-express-hindi/media/media_files/sUmPAK394ESYibo4ZaYr.jpg)
Okaya Ferrato Disruptor: नई इलेक्ट्रिक बाइक को Ferrato की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. (Image: Okaya EV)
Okaya EV to launch new electric bike under Ferrato : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okaya EV भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम ब्रांड फेराटो (Ferrato) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिछले महीने की शुरुआत में ओकाया ईवी (Okaya EV) ने फेराटो ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की घोषणा की थी. अब Okaya EV ने अपने प्रीमियम ब्रांड Ferrato के तहत सेल की जाने वाली अपनी पहली बाइक के नाम का खुलासा कर दिया है.
Okaya Ferrato Disruptor: नई इलेक्ट्रिक बाइक कब होगी लॉन्च?
Okaya EV के सहयोगी ब्रांड Ferrato के तहत आ रही कंपनी के पहले प्रोडक्ट का नाम डिसरप्टर (Ferrato Disruptor Electric Bike) है. अगले महीने की शुरूआत में, गुरूवार 2 मई 2024 को Ferrato Disruptor से पर्दा उठेगा. इसी दिन नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों का खुलासा किया जाएगा.
Okaya Ferrato Disruptor: कितनी है टोकन प्राइस?
ओकाया ईवी ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक - Okaya Ferrato Disruptor EV के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. नई इलेक्ट्रिक बाइक को Ferrato की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. पहले 1000 खरीदारों के पास मामूली टोकन प्राइस 500 रुपये पर इलेक्ट्रिक बाइक को प्री-बुक करने का मौका मिल रहा है. यह सीमित समय के लिए है. इसके बाद, बुकिंग प्राइस बढ़कर 2,500 रुपये हो जाएगी.
Also Read : होम लोन चुकाएं या इक्विटी फंड में करें निवेश? एक्स्ट्रा इनकम का कैसे करें सही इस्तेमाल
Okaya Ferrato Disruptor: डिजाइन और स्पेक्स
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकाया ईवी ने फेराटो डिसरप्टर की एक टीजर इमेज भी साझा की है जो एक फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक की शक्ल लेती है. शानदार बॉडी ग्राफिक्स के साथ रेड कलर स्कीम इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाती है. सामने की ओर, एप्रन में एक ट्विन-एलईडी हेडलैंप सेटअप और ऊपर एक इंटीग्रेटेड विंडस्क्रीन है. बाइक के पीछे की तरफ स्प्लिट ग्रैब रेल्स और पिक्सलेटेड इंटरनल्स और सिंगल पीस टेललैंप दिया गया है.
इसके अलावा, ओकाया ईवी ने फेराटो डिसरप्टर के स्पेसिफिकेशन के संबंध में कुछ विवरण साझा किए हैं. इसमें 3.97 kWh कैपेसिटी LFP बैटरी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 129 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. डिसरप्टर 6.37kW PMS मोटर के साथ आएगी जो 228 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. कंपनी का दावा है कि डिसरप्टर को अधिकतम 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि परफॉर्मेंस के मामले में ये इलेक्ट्रिक बाइक 125cc-150cc वाली पेट्रोल बाइक के समान हो सकती है.
ओकाया का दावा है कि डिसरप्टर को चलाने की लागत 25 पैसे प्रति किमी से भी कम है. फीचर्स की बात करें तो इसमें विभिन्न कार्यात्मकताओं के माध्यम से टॉगल करने के लिए कनेक्टिविटी फीचर्स और कंट्रोल पैनल (intuitive control panel) मिलेंगे.