scorecardresearch

बजट रेंज में 150cc बाइक खरीदने का है प्लान? Honda Unicorn, Bajaj Pulsar, Yamaha समेत ये हैं शानदार टू-व्हीलर्स की लिस्ट

दमदार इंजन से लैस मोस्टअफोर्डेबल बाइक्स की कीमत, फीचर, इंजन समेत कई जरूरी डिटेल यहां दिए गए हैं. 150cc रेंज में नई बाइक खरीदने से पहले इस फेहरिस्त को चेक कर सकते हैं.

दमदार इंजन से लैस मोस्टअफोर्डेबल बाइक्स की कीमत, फीचर, इंजन समेत कई जरूरी डिटेल यहां दिए गए हैं. 150cc रेंज में नई बाइक खरीदने से पहले इस फेहरिस्त को चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Most-affordable-150cc-motorcycles_

यहां एक लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये तक की कीमत रेंज में 150cc बाइक्स के डिटेल दिए गए हैं. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

Most Affordable 150cc Bikes: आप नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं? आप ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो चलाने में सहज और राइडिंग के दौरान आरामदायक हो. आप चाहते हैं कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बाइक को आसानी से हैंडल किया जा सके. इसके अलावा उसे रोजमर्रा के कामकाज के लिए इस्तेमाल भी किया जा सके. आपकी सहूलियत के लिए यहां बजट रेंज में आने वाली 5 मोस्ट अफोर्डेबल 150cc बाइक्स से जुड़े डिटेल दिए गए हैं. शानदार लुक वाले ये सभी बाइक्स फ्यूल एफिशिएंट यानी एक लीटर फ्यूल में लंबा रेंज देने में भी सक्षम हैं. नई बाइक खरीदने से पहले इन्हें एक नजर देख सकते हैं.

बजट रेंज में आने वाली टॉप 150cc बाइक्स की लिस्ट

होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn)

Honda Unicorn
Honda Unicorn (Photo: Express Drive)

होंडा यूनिकॉर्न बाजार में सबसे सस्ती 150cc बाइक है. दिल्ली में इसे 1.06 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसमें 162.7cc इंजन दिया गया है जो 12.7 bhp का पावर और 14 nm का टार्क जनरेट करता है. यह बाइक बाजार में उपलब्ध तमाम दोपहिया वाहनों को टक्कर देती है. इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध इस बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है. यूनिकॉर्न एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और सिंगल-चैनल ABS से लैस है.

Advertisment

Also Read:Maruti Suzuki Jimny के माइलेज का खुलासा, एक लीटर फ्यूल में कितना चलेगी ये SUV, चेक करें

यामाहा (Yamaha FZ-FI)

Yamaha-FZ-S
(Representative Image : Express Drive)

दिल्ली के शोरूम से इस बाइक को 1.16 लाख रुपये की कीमत (एक्सशोरूम) में खरीदा जा सकता है.अपनी मस्क्यूलर लुक के कार नेकेड स्ट्रीट बाइक यामाहा FZ-FI ( Yamaha FZ-FI) यंग बाइकर्स के अलावा बाकी लोगों को भी खूब पसंद आती है. होंडा् यूनिकॉर्न की तरह यह भी बाजार में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें फंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है. यामाहा की यह बाइक एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है.इसमें 149cc का इंजन दिया गया है जो 12.2bhp पावर और 13.3Nm टॉर्क जनरेट करता है.

बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar 150)

Bajaj-Pulsar-150
Bajaj Pulsar 150 (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)

दिल्ली के शोरूम में यह बाइक 1.17 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. बजाज पल्सर 2001 से अस्तित्व में आई थी. लोगों के बीच यह बाइक कापी पापुलर है. पल्सर 150 बाइक अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें सिंगल और डुअल डिस्क ब्रेक चुनने का विकल्प है. यह ABS से लैस है. ट्विन डिस्क वर्जन वाले बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 149cc इंजन दिया गया है जो 13.8bhp पावर और 13.25Nm टार्क जनरेट करता है.

हीरो एक्सट्रिम (Hero Xtreme 160R)

Hero-Xtreme-160R
Hero Xtreme 160R (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)

दिल्ली के शोरूम हीरो की यह बाइक 1.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है. Xtreme Sports की जगह कंपनी की Xtreme 160R ने जगह ले लिया है. पॉवर-टू-वेट रेशियो के लिहाज से देखें तो Xtreme 160R अपने सेगमेंट में एक बाइक है. इसमें 163cc इंजन दिया गया है जो 15bhp पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है. हीरो के मुताबिक Xtreme 160R महज 4.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस बाइक के फ्रंट, रियर और इंडिकेटर में LED लाइट लगा है. इसमें सिंगल और ट्विन डिस्क ब्रेक का विकल्प उपलब्ध है.

TVS Apache RTR 160

TVS-Apache-RTR-160
TVS Apache RTR 160 (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)

टीवीएस की RTR 160 बाइक दिल्ली के शोरूम में 1.19 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में उपलब्ध है. यह बाजार में 3 वेरिएंट में उपलब्ध है. एंट्री-लेवल का यह बाइक सिंगल-चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है. मिड और टॉप वेरिएंट में ट्विन डिस्क और डुअल-चैनल ABS देखने को मिलता है. इस बाइक के प्रीमियम वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस कमांड फीचर को इनेबल करने वाला TVSmartXonnect ऐप मिलता है. फ्रंट हेडलैंप और टेल लाइट्स LED हैं. RTR 160 स्लिपर क्लच और तीन राइडिंग मोड्स - अर्बन, स्पोर्ट और रेन के साथ आती है. इसमें 159.7cc इंजन दिया गया है जो 15.8bhp पावर और 13.85Nm टॉर्क जनरेट करता है. अर्बन और रेन मोड में यह इंजन 13.1bhp पावर और 12.7Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Honda Motorcycles