scorecardresearch

3 मई को लॉन्च होगी Bajaj Pulsar NS400, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

Bajaj Pulsar NS400 launch on May 3: बजाज ऑटो अगले महीने 3 मई 2024 को पल्सर NS400 लॉन्च करेगी. पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर 400cc वाली पल्सर देखी गई है.

Bajaj Pulsar NS400 launch on May 3: बजाज ऑटो अगले महीने 3 मई 2024 को पल्सर NS400 लॉन्च करेगी. पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर 400cc वाली पल्सर देखी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Pulsar NS400

बजाज ने हाल ही में अपनी नई पल्सर N250 को मामूली कीमत बढ़ोतरी के साथ लॉन्च किया. (Image: FE)

Bajaj Pulsar NS400 launch on May 3 : बजाज (Bajaj Auto) ने बजाज ने हाल ही में अपनी नई पल्सर N250 को मामूली कीमत बढ़ोतरी के साथ लॉन्च किया. जिससे ये बजाज पल्सर लाइनअप में टॉप पर काबिज हो गई है. नई N250 बाइक बहुत लंबे समय तक पल्सर लॉइनअप में टॉप पर नहीं रह पाएगी. क्योंकि अगले महीने बाइक निर्माता 400cc वाली पल्सर पेश करने की तैयारी कर रही है. 400cc वाली पल्सर की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है.

बजाज ऑटो अगले महीने 3 मई 2024 को पल्सर NS400 लॉन्च करेगी. 2024 पल्सर N250 के लॉन्च के समय इसकी पुष्टि की गई थी. पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर 400cc वाली पल्सर देखी गई है.

Advertisment

Also Read : Bharti Hexacom listing : भारती हेक्साकॉम के शेयर की 32% प्रीमियम पर लिस्टिंग, 755 रुपये पर हुई शुरुआत

Bajaj Pulsar NS400 or N400?

बजाज ने पल्सर ब्रांडेड बाइक्स के लिए तीन अलग-अलग लाइनअप बनाए हैं- क्लासिक सीरीज जिसमें पुरानी पल्सर 150, पल्सर 125 और पल्सर F220 शामिल हैं; पल्सर N सीरीज जिसमें पल्सर N150, पल्सर N160 और पल्सर N250 शामिल हैं; और पल्सर NS सीरीज में NS124, NS160 और NS200 शामिल हैं.

NS से मतलब है 'नेकेड स्ट्रीट' और यह पल्सर ब्रांड की बाइक्स में परफार्मेंस पर ध्यान देने वाली सबसे स्पोर्टी रेंज है. अपकमिंग 400cc वाली पल्सर को नया प्रीमियम मॉडल कहा जाता है. NS बैजिंग अधिक मायने रखती है जो पल्सर से बेहतर परफार्मेंस की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के मांग को पूरा करेगी.

स्टाइलिंग की बात करें तो अपकमिंग 400cc पल्सर की आक्रामक एर्गोनॉमिक्स और परफार्मेंस के साथ NS रेंज के अनुरूप होने की संभावना है. परफार्मेंस की बात करें तो KTM रेंज की तरह बजाज की नई बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 373cc का इंजन मिल सकता है. ये इंजन डोमिनार 400 (Dominar 400) में भी मिलता है. डोमिनार में लगा इंजन 39.42 bhp का पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. उम्मीद है कि ट्रांसमिशन के लिए नई पल्सर के इंजन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

पूरी संभावना है कि डोमिनार 400 और पल्सर NS200 की तरह 400cc वाली पल्सर में समान पेरीमीटर फ्रेम होगा. इसमें चेसिस को और मजबूत मिलेगा और फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक लगाए जाने की संभावना है. ब्रेकिंग सिस्टम की बार करें तो इसके लिए नई बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक दिए गए होंगे. लॉन्च होने के बाद 400cc पल्सर भारतीय बाजार में उपलब्ध टीवीएस अपाचे RR310 (TVS Apache RR 310), केटीएम ड्यूक 390 (KTM Duke 390) और होंडा सीबी 300एफ (Honda CB 300F) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Bajaj Pulsar