/financial-express-hindi/media/media_files/M7y0yv7tbRlhjv5uUONW.jpg)
Bharti Hexacom IPO listing : भारती हेक्साकॉम के शेयर शुक्रवार को 32.45% प्रीमियम पर लिस्ट हुए. (Representational Image: Pixabay)
Bharti Hexacom listing : भारती हेक्साकॉम के शेयरों की शुक्रवार को शानदार लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयर 32% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए. कंपनी के शेयर BSE में 755.2 रुपये पर और NSE में 755 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जबकि ऑफर प्राइस 570 रुपये था. इसके बाद कंपनी के शेयर में दिन के कारोबार के दौरान और तेजी दिखाई दी. अब से कुछ देर पहले अपने आईपीओ प्राइस से करीब 45 फीसदी ऊपर 826 रुपये पर चल रहे थे. भारती हेक्साकॉम के शेयर के लिए ग्रे मार्केट में पहले से ही क्रेज दिख रहा था. कंपनी का स्टॉक लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा था. लेकिन लिस्टिंग के दिन शेयर ने और भी ऊपर का आंकड़ा छूकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
TCIL के पास जाएगी IPO से हुई कमाई
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, इसलिए पूरी कमाई इन्हें बेचने वाले शेयरहोल्डर टीसीआईएल (TCIL) के पास जाएगी. यह इश्यू, जिसके माध्यम से टीसीआईएल ने अपनी हिस्सेदारी बेची थी, गैर-संस्थागत निवेशकों की मजबूत रुचि के कारण करीब 30 गुना बुक किया गया था.आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो 2.83 गुना भरा था. क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो 48.57 गुना भर गया था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए आईपीओ का 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था, जो 10.52 गुना भरा था. फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी ने पहले ही अनुमान जाहिर किया था कि कंपनी के शेयर डबल डिजिट प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं
लंबी अवधि के लिए निवेश का मौका
जानकारों का मानना है कि कहा कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए इस शेयर को भारतीय टेलिकॉम मार्केट की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी में हिस्सेदारी का अच्छा मौका माना सकता है. इसके अलावा, भारती हेक्साकॉम की एंकर बुक में कैपिटल ग्रुप, फिडेलिटी, ब्लैकरॉक और एडीआईए जैसे टॉप ग्लोबल निवेशक भी शामिल हैं, जिससे बाकी निवेशक भी लॉन्ग टर्म निवेश के उत्साहित हो सकते हैं.
भारती हेक्साकॉम एक कम्यूनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो अपने ग्राहकों को कंज्यूमर मोबाइल सर्विस, फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी देश से जिन हिस्स्सों में अपनी सेवाएं देती है, उनमें राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट के टेलिकॉम सर्किल शामिल हैं. इन इलाकों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल हैं.
कंपनी के कारोबार की अच्छी बातें क्या हैं
ऑपरेशन के क्षेत्र में स्थापित लीडरशिप और बड़ा कस्टमर बेस
हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले बाजारों में उपस्थिति
मजबूत पैरेंटेज और स्थापित ब्रांड
भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क का निर्माण
व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क
अनुभवी प्रबंधन टीम
कंपनी से जुड़े रिस्क क्या हैं
वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज के प्रति प्रतिकूल परिणाम
जियोग्राफिकल रेवेन्यू कंसन्ट्रेशन रिस्क
कैपिटल इंटेसिव ऑपरेशन
मुनाफा बनाए रखने में कठिनाई
कड़ी प्रतियोगिता