scorecardresearch

Best Car: मारुति अर्टिगा बिक्री में है नंबर 1, देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट

Best Selling Car in India: सितंबर 2024 में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा रही है. इस दौरान भारतीय बाजार में 17,441 यूनिट बिकी. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 13,528 अर्टिगा बेची थी.

Best Selling Car in India: सितंबर 2024 में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा रही है. इस दौरान भारतीय बाजार में 17,441 यूनिट बिकी. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 13,528 अर्टिगा बेची थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
top selling car in September 2024

Best Selling Car in September 2024: ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट. (Image: FE File)

Top Selling Car in September 2024: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा सोमवार को जारी बिक्री आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 में देश के भीतर कारों की बिक्री सालना आधार पर घट गई है. मंथली सेल डेटा की बात करें तो सितंबर के दौरान देश में यात्री वाहनों की सेल में भी सालाना आधार पर कमी आई है. इस बीच देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. देश में चल रहे फेस्टिव सीजन के दौरान कार शोरूम पर ग्राहकों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ रही है. यह सिलसिला दीवाली के त्योहार तक जारी रहने का अनुमान है. त्योहारी सीजन में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली कारों के बारे में जानने के लिए यहां टॉप 10 लिस्ट चेक कर सकते हैं. 

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा ने अगस्त 2024 में बेस्ट सेलिंग कार रही मारुति ब्रेजा को पछाड़कर देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. अगस्त में अर्टिगा दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली करा रही थी, जो अब बेस सेलिंग बन गई है. 

Advertisment

Maruti Ertiga

इस साल सितंबर में देश के भीतर 17,441 मारुति सुजुकी अर्टिगा बिकी. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 13,528 अर्टिगा बेची थी. इस तरह से मारुति अर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Also read : Safe SIP : 3500 रुपये मंथली एसआईपी से बने परफेक्ट 5 करोड़, एचडीएफसी एमएफ की सेफ स्कीम, बाजार में आईसीआईसी प्रू से लेकर निप्पॉन के भी प्लान मौजूद

Maruti Suzuki Swift

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है. सितंबर के दौरान भारतीय बाजार में 16,421 कार बिकी. पिछले साल इसी महीने में मारुति की 14,703 स्विफ्ट बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 10 फीसदी की बढ़त हुई है.

New Maruti Swift vs old swift

स्विफ्ट एक हैचबैक कार है. अपने सेगमेंट में ये बिक्री के मामले में नंबर 1 कार है.

ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियां

RankModelSep 24Sep 23Y-o-Y GrowthType
1Maruti Suzuki Ertiga (2)17,44113,52829%MUV
2Maruti Suzuki Swift (7)16,42114,70310%Hatchback
3Hyundai Creta (3)15,90212,71725%SUV
4Maruti Suzuki Brezza (1)15,32215,0012%SUV
5Mahindra Scorpio (6)14,43811,84422%SUV
6Maruti Suzuki Baleno (8)14,29218,407-22%Hatchback
7Maruti Suzuki Fronx (9)13,87411,45221%SUV
8Tata Punch (5)13,71113,0365%SUV
9Maruti Suzuki Wagon R (4)13,33916,250-18%Hatchback
10Maruti Suzuki Eeco (11)11,90811,1477%Van
Best Selling Car Maruti Suzuki Ertiga Best Selling SUV