/financial-express-hindi/media/media_files/uerBOtsBQYKMs1se27GE.jpg)
वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 गड़ियों में से छह मॉडल मारुति सुजुकी इंडिया की रही.
Top 10 selling cars in FY24: वित्त वर्ष 2023-24 में मारुति सुजुकी की वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. भारतीय बाजर में लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज इसने अपने सिर पर बरकरार रखा जबकि टाटा नेक्सॉन लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी. वित्त वर्ष 24 में घरेलू बाजार में बेची गई 50% से अधिक कारों में SUV सेगमेंट का योगदान रहा, इस दौरान भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पांच SUV मॉडल थे. इसके अलावा, तीन हैचबैक कार और एक-एक सेडान और MPV सेगमेंट की गाड़ियां भी थीं.
बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो FY24 में पैसेंजर व्हीकल (PV) इंडस्ट्री में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 50.4%, हैचबैक की 27.8%, MPV की 9.3%, सेडान के लिए 9% और 3.5% हिस्सेदारी वैन सेगमेंट के गाड़ियों रही. पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों पर नजर डालें तो बाजार में SUV, MPV और वैन सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़ी है जबकि हैचबैक और सेडान सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 गड़ियों में से छह मॉडल मारुति सुजुकी इंडिया की रही. वहीं इस लिस्ट में कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स की दो कारें जगह बनाने में कामयाब हुईं. इसके अलावा एक-एक हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी जगह पा सकी. पिछले वित्त वर्ष में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की टॉप लिस्ट पर आइए एक डालते हैं..
Also Read : 2024 Kia Carens: किआ कैरेंस का 6 सीटर वेरिएंट लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
FY24 में सबसे अधिक बिकीं ये गाड़ियां
Maruti Suzuki WagonR: (200,177 यूनिट्स)
मारुति सुजुकी वैगनआर वित्त वर्ष 24 में भारत में अकेले 200,177 यूनिट की बिक्री के साथ कार बाजार पर अपना दबदबा कायम रखा. कंपनी की यह कार वित्त वर्ष 2021-2022 और वित्त वर्ष 2022-23 में भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी.
Maruti Suzuki Baleno: (195,607 यूनिट्स)
FY24 में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी की ही बलेनो मॉडल ने जगह पाई. इस दौरान कंपनी 195,607 बलेनों कारें बिकीं.
Maruti Suzuki Swift: (195,321 यूनिट्स)
इसके बाद लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट जगह पाने में सफल रही. वित्त वर्ष 24 में कंपनी की 195,321 स्विफ्ट कारें बिकीं. वैगनआर, बलेनो और स्विफ्ट की बिक्री आंकड़ों से स्पष्ट है कि भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया के इन गाड़ियों का दबदबा कायम है.
Tata Nexon: (171,697 यूनिट्स)
टाटा नेक्सॉन ने SUV सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाए रखी और वित्त वर्ष 2024 में 171,697 यूनिट की बिक्री के साथ SUV सेगमेंट में नंबर वन मॉडल के रूप में उभरी. ये FY22 और FY23 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी थी.
Tata Punch: (170,076 यूनिट्स)
टाटा पंच ने 170,076 यूनिट की सेल के साथ अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा.
Maruti Suzuki Brezza: (169,897 यूनिट्स)
इसके बाद टाटा नेक्सॉन को कड़ी टक्कर देने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा रही जो 169,897 यूनिट की बिक्री के साथ छठें स्थान पर जगह पा सकी.
Maruti Suzuki Dzire: (164,517 यूनिट्स)
वहीं सेडान सेगमेंट का प्रतिनिधित्व मारुति सुजुकी डिजायर ने किया. वित्त वर्ष 24 में मारुति ने कुल 164,517 डिजायर कारें बेची.
Hyundai Creta: (161,653 यूनिट्स)
हुंडई क्रेटा वित्त वर्ष 24 में 161,653 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज SUV के रूप में उभरी.
Maruti Suzuki Ertiga: (149,757 यूनिट्स)
लिस्ट में नौवें स्थान पर जगह पाने वाली एकमात्र MPV मारुति सुजुकी अर्टिगा बनी जिसकी इस दौरान 149,757 यूनिट सेल की गई.
Mahindra Scorpio: (141,462 यूनिट्स)
वित्त वर्ष 24 में 141,462 यूनिट की बिक्री के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो 10वें स्थान पर रही.