scorecardresearch

Best Selling Car: मारुति ब्रेजा देश में बिकने वाली नंबर 1 कार बनी, क्रेटा, पंच समेत इन गाड़ियों को पीछे छोड़ा

Best Seller Car: मारुति ब्रेजा देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. ये हुंडई क्रेटा, स्विफ्ट, वैगनआर, टाटा पंच, अर्टिंगा जैसी गाड़ियों पछाड़कर बेस्ट सेलर बन गई है. इस साल अगस्त में 19,190 मारुति ब्रेजा बिकी.

Best Seller Car: मारुति ब्रेजा देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. ये हुंडई क्रेटा, स्विफ्ट, वैगनआर, टाटा पंच, अर्टिंगा जैसी गाड़ियों पछाड़कर बेस्ट सेलर बन गई है. इस साल अगस्त में 19,190 मारुति ब्रेजा बिकी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Brezza Sub 4 Meter SUV

Top selling Car in India: इस साल अगस्त में 19,190 मारुति ब्रेजा बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने 14,572 गाड़ियां बिकी थी. (Image : Maruti Suzuki)

Best Seller Car, Maruti Brezza sub 4 meter SUV: सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. हुंडई क्रेटा, मारुति स्विफ्ट, वैगनआर, टाटा पंच और मारुति अर्टिगा को पीछे छोड़ मारुति ब्रेजा देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. इस साल अगस्त में 19,190 मारुति ब्रेजा बिकी. पिछले साल इसी महीने में देश के भीतर 14572 ब्रेजा कारें बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं. 

मंथली आधार पर बात करें तो इस साल जुलाई में मारुति ब्रेजा छठवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार थी. इस दौरान देश की भीतर 14676 गाड़ियां बिकी थी. मंथली आधार पर मारुति ब्रेजा की बिक्री में 23.52 फीसदी की ग्रोथ हुई है.

Advertisment

Also read : LIC Best Scheme : 1 साल में 50 से 74% रिटर्न देने वाली एलआईसी की 7 स्कीम, स्टॉक मार्केट को दे रही हैं टक्कर

देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों में शामिल 8 गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर ग्रोथ हुई है. वहीं मंथली आधार पर 7 कारों की सेल पर घटी है. अगस्त 2024 में कौन सी कार कितनी यूनिट की बिक्री हुई और पिछले साल व महीने की तुलना में ग्रोथ कैसा रहा यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. 

ब्रांड और मॉडलअगस्त 2024अगस्त 2023सेल ग्रोथ (%)सेगमेंटजुलाई 2024

ग्रोथ

(%)

1मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)19,19014,57232SUV14,67623.52
2मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga)18,58012,31551MUV15,70115.49
3हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)16,76213,83221SUV17,350-3.5

4

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)

16,45015,5786Hatchback16,1911.57
5टाटा पंच (Tata Punch)15,64314,5238SUV16,121-3.05
6महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)13,7879,89839SUV12,23711.24
7मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)12,84418,653-31Hatchback16,85425.43
8मारुति बलेनो (Maruti Baleno)12,48518,516-33Hatchback9,30925.43
9मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx)12,38712,1642SUV10,9250.11
10टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)12,2898,04953SUV13,902-13.12

Also read : Gold Loan: सोने के बदले चाहिए पैसे, इन बैंकों में मिल रहा सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन

टॉप 10 में 6 SUV ने पाई जगह

गुजरते वक्त के साथ भारत में SUV सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. अगस्त 2024 की सेलिंग डेटा पर नजर डालें तो देश में कुल कार बिक्री की 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी SUV सेगमेंट के गाड़ियों की है. टॉप 10 सेलिंग कारों में से 6 SUV सेगमेंट की कारें हैं. दूसरी तरफ इस लिस्ट में नॉन-SUV में सिर्फ मारुति सुजुकी की गाड़ियों ने जगह पाई है. 6 SUV के अलावा, 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में 3 हैचबैक और एक MPV भी शामिल हैं जो सिर्फ मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं. टॉप 10 कारों लिस्ट में जगह पाने वाली गाड़ियों में 6 मारुति सुजुकी, 2 टाटा मोटर्स और एक-एक हुंडई और महिंद्रा एंड महिंद्रा की हैं.

अगस्त में देश के भीतर 19,190 बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा देश के सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी. बताया जा रहा है कि मारुति के इस कॉम्पैक्ट SUV की अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल है. ब्रेजा के बाद देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की ही अर्टिगा मॉडल रही, जिसने 18,580 यूनिट बिक्री के साथ ये जगह पाने में कामयाब हुई. पिछले महीने भारत में हुईं अर्टिगा की रिकॉर्ड बिक्री अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल बताई जा रही है.

अगस्त में हुंडई क्रेटा ने 16,762 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर जगह पाने में सफल रही. मारुति सुजुकी वैगनआर 16,450 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे पायदान पर रही. टाटा पंच 15,642 यूनिट्स की बिक्री के साथ पाचवें पायदान पर रही. हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अगस्त में 12,844 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. फेस्टिव सीजन से पहले CNG वेरिएंट की लान्चिंग के साथ इस हैचबैक की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. महिंद्रा स्कॉर्पियो (N और क्लासिक सहित) ने फिर से 12,723 यूनिट्स के साथ शानदार बिक्री दर्ज की. नेक्सा शोरुम पर बिकने वाली बेस्ट सेलर मारुति सुजुकी बलेनो और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने क्रमशः 12,485 यूनिट्स और 12,387 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. टाटा नेक्सन अगस्त में 12,289 यूनिट्स के साथ भारत में 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.

बेस्ट सेलिंग कार की खासियत

मारुति ब्रेजा एक सब 4 मीटर SUV यानी कॉम्पैक्ट SUV है. जिसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और ऊंचाई 1685 मिमी है. चौड़ी बॉडी के कारण कार के अंदर बेहतर शोल्डर रूम मिलता है, जबकि ऊंची छत के कारण कार में बैठना और उतरना आसान होता है. ये कार पेट्रोल और CNG विकल्प में उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर K15C 4-सिलेंडर नेचुरली एप्सिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. ब्रेजा में लगा इंजन पेट्रोल मोड में अधिकतम 100.6 PS पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Maruti Suzuki Brezza sub 4 meter SUV

CNG मोड में ये अधिकतम 87.8 PS पावर और 121.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. इसमें 48 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 55 किलो कैपेसिटी वाला CNG टैंक दिए गए हैं. फ्यूल एफिशियंसी की बात करें तो एक किलो CNG के इस्तेमाल से ये कार 25.51 किमी माइलेज देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली हाइब्रिड मारुति ब्रेजा एक लीटर पेट्रोल में 19.90 किमी माइलेज देने में सक्षम है.

Best Selling Car Maruti Suzuki Brezza Best Selling SUV