scorecardresearch

LIC Best Scheme : 1 साल में 50 से 74% रिटर्न देने वाली एलआईसी की 7 स्कीम, स्टॉक मार्केट को दे रही हैं टक्कर

LIC Mutual Fund Return : देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 1 साल में दमदार प्रदर्शन किया है. कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को पीछे छोड़ दिया या टक्कर दे रही हैं.

LIC Mutual Fund Return : देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 1 साल में दमदार प्रदर्शन किया है. कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को पीछे छोड़ दिया या टक्कर दे रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC Mutual Fund, SIP in LIC Mutual Fund, Return in LIC Mutual Fund, LIC, LIC Schemes, Best LIC Schemes

LIC : एलआईसी म्यूचुअल फंड की कुछ इक्विटी स्कीम रिटर्न चार्ट पर टॉप स्कीम में हैं और इनमें लगातार बेहतर रिटर्न मिल रहा है. (Pixabay)

LIC Mutual Fund Return : देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) की म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 1 साल में दमदार प्रदर्शन किया है. कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट को पीछे छोड़ दिया या टक्कर दे रही हैं. इनमें महज एक साल में निवेशकों को 50 फीसदी या इससे भी ज्यादा रिटर्न मिल गया है. 1 साल में इन स्कीम का हाइएस्ट रिटर्न 74 फीसदी रहा है. इनका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत है. लम्प सम निवेश हो या एसआईपी (SIP), निवेशकों का पैसा इन स्कीम में तेजी से बढ़ रहा है. आप भी अगर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की प्लानिंग में हैं तो इन स्कीम की डिटेल ले सकते हैं. 

Mutual Fund SIP : हाइएस्ट रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़, 15 साल में 20 से 22% सालाना ग्रोथ

LIC MF Infrastructure

1 साल का रिटर्न : 74%

Advertisment

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर ने 1 साल में करीब 74 फीसदी रिटर्न दिया है. यह स्‍कीम 24 मार्च 2008 को लॉन्‍च हुई थी. इसमें कम से कम 5000 रुपये लम्‍प सम जरूरी है तो कम से कम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. 

कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 619 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 2.43% (31 जुलाई, 2024)

SIP Return : 5 साल में सब पर भारी ये स्मॉलकैप फंड, वनटाइम इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना तक रिटर्न, SIP में 224% बढ़ा पैसा

LIC MF Nifty Next 50 Index 

1 साल का रिटर्न : 66%

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 ने 1 साल में करीब 66 फीसदी रिटर्न दिया है. यह स्‍कीम 20 सितंबर 2010 को लॉन्‍च हुई थी. इसमें कम से कम 5000 रुपये लम्‍प सम जरूरी है तो कम से कम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.

कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 96 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.90% (31 जुलाई, 2024)

Jio Offer: जियो यूजर्स को 10 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, साथ ही Zomato की गोल्ड मेंबरशिप, 10 सितंबर तक है ये खास ऑफर

LIC MF Dividend Yield 

1 साल का रिटर्न : 60%

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड डिविडेंड यील्‍ड ने 1 साल में करीब 60 फीसदी रिटर्न दिया है. यह स्‍कीम 21 दिसंबर 2018 को लॉन्‍च हुई थी. इसमें कम से कम 5000 रुपये लम्‍प सम जरूरी है तो कम से कम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.

कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 330 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 2.49% (31 जुलाई, 2024)

LIC MF Healthcare 

1 साल का रिटर्न : 54%

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड हेल्‍थकेयर फंड ने 1 साल में करीब 54 फीसदी रिटर्न दिया है. यह स्‍कीम 28 फरवरी 2019 को लॉन्‍च हुई थी. इसमें कम से कम 5000 रुपये लम्‍प सम जरूरी है तो कम से कम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.

कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 69 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 2.44% (31 जुलाई, 2024)

Mutual Fund Star : म्यूचुअल फंड का उभरता सितारा, Bajaj Finserv Flexi Cap Fund ने 1 साल में दिया 45% रिटर्न, सुपरहिट रहा NFO

LIC MF Small Cap 

1 साल का रिटर्न : 54%

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड स्‍मॉलकैप फंड ने 1 साल में करीब 54 फीसदी रिटर्न दिया है. यह स्‍कीम 21 जून, 2017 को लॉन्‍च हुई थी. इसमें कम से कम 5000 रुपये लम्‍प सम जरूरी है तो कम से कम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.

कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 318 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 2.50% (31 जुलाई, 2024)

LIC MF Midcap 

1 साल का रिटर्न : 51%

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड स्‍मॉलकैप फंड ने 1 साल में करीब 51 फीसदी रिटर्न दिया है. यह स्‍कीम 25 जनवरी, 2017 को लॉन्‍च हुई थी. इसमें कम से कम 5000 रुपये लम्‍प सम जरूरी है तो कम से कम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.

कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 320 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 2.50% (31 जुलाई, 2024)

PPF : पीपीएफ से जुटाएं 1 करोड़ फंड, फिर उसी अकाउंट पर 50 हजार मंथली से ज्यादा होगी इनकम, ये है खास नियम

LIC MF Multi Cap  

1 साल का रिटर्न : 50%

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड स्‍मॉलकैप फंड ने 1 साल में करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है. यह स्‍कीम 31 अक्‍टूबर, 2022 को लॉन्‍च हुई थी. इसमें कम से कम 5000 रुपये लम्‍प सम जरूरी है तो कम से कम 1000 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.

कम से कम लम्‍प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 1000 रुपये 
कुल एसेट्स : 1290 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 2.08% (31 जुलाई, 2024)

(source : value research)

Sip LIC Mutual Funds LIC Mutual Fund Lic