scorecardresearch

Best Selling Car: फेस्टिव सीजन में खूब बिकी मारुति बलेनो, बन गई बेस्ट सेलिंग कार, देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट

Top Selling Cars in India: नवंबर 2024 में 16293 यूनिट बिक्री के साथ मारुति बलेनो देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Top Selling Cars in India: नवंबर 2024 में 16293 यूनिट बिक्री के साथ मारुति बलेनो देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Baleno, Maruti Baleno, Maruti Suzuki Baleno, Best hatchback

Best Selling Car in November 2024: मारुति बलेनो एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.61 लाख से 9.88 लाख के बीच है. (Image: Maruti Suzuki Web)

Best Selling Cars in India for November 2024: देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में छठे पायदान पर रही मारुति सुजुकी बलेनो इस समय देश में बिकने वाली नंबर 1 कार बन गई है. पिछले महीने देश के भीतर बिकी गाड़ियों के आंकड़े इसकी जानकारी दे रहे हैं.

Maruti Suzuki Baleno

नवंबर 2024 में 16293 यूनिट बिक्री के साथ मारुति बलेनो देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है. जबकि एक साल पहले इसी महीने में 12961 यूनिट की बिक्री के साथ यह देश की सातवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी. सालाना आधार पर बलेनो की बिक्री में इस साल 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisment

Baleno, Maruti Baleno, Maruti Suzuki Baleno, Best hatchback

मारुति बलेनो एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.61 लाख से 9.88 लाख के बीच है. इसमें मारुति स्विफ्ट की तरह 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प जोड़ा गया है. नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली बलेनो पेट्रोल और CNG, दोनों विकल्प में उपलब्ध है. माइलेज की बात करें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल पर 22.94 किमी चलेगी और CNG मोड में बलेनो की माइलेज 30.61 किमी प्रति किलो है.

Also read : Maruti Suzuki Price Hike: नए साल में महंगी हो जाएंगी मारुति की गाड़ियां, 1 जनवरी से 4% तक बढ़ जाएंगे दाम

ये है देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट

रैंककारनवंबर 24 सेलनवंबर 23 सेलएन्युअल चेंज
1Maruti Suzuki Baleno16,29312,96126%
2Hyundai Creta15,45211,81431%
3Tata Punch15,43514,3837%
4Tata Nexon15,32914,9163%
5Maruti Suzuki Ertiga15,15012,85718%
6Maruti Suzuki Brezza14,91813,39311%
7Maruti Suzuki Fronx14,8829,86751%
8Maruti Suzuki Swift14,73715,311-4%
9Maruti Suzuki Wagon R13,98216,567-16%
10Mahindra Scorpio12,70412,1854%
Best Selling Car Maruti Suzuki Maruti Suzuki Baleno Hatchback