/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/30/EvkjzSuohaQ89n5Sv4RF.jpg)
Maruti Suzuki Price: मारुति की गाड़ियों पर नई कीमतें 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगी और यह विभिन्न सेगमेंट की गाड़ियों पर मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.
Maruti Suzuki Price Hike: हुंडई मोटर के बाद अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बताया कि जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतें 4% तक की बढ़ जाएंगी. कंपनी ने लगातार बढ़ रही कच्चे माल की कीमत और ऑपरेशन कॉस्ट से निपटने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है.
जनवरी 2025 से महंगी हो जाएंगी मारुति की गाड़ियां
मारुति की गाड़ियों पर नई कीमतें 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगी और यह विभिन्न सेगमेंट की गाड़ियों पर मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होंगी. शेयर बाजार को दी सूचना में मारुति ने कहा है कि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है.
मारुति से पहले हुंडई ने भी जनवरी 2025 से अपनी सभी मॉडलों की कीमतों में 25,000 तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कई कंपनियों ने भी नए साल से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.
2024 में दूसरी बार मारुति ने की कीमत बढ़ाने की घोषणा
शुक्रवार को की गई कीमत बढ़ोतरी के फैसले के बाद मारुति के शेयरों में 1.7% की तेजी आई और ये आज दिन के दौरान अपने हाईएस्ट लेवल 11,375.95 पर पहुंच गए. गाडियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कंपनी ने इस साल दूसरी बार की है. इससे पहले जनवरी 2024 में कार निर्माता ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 0.45% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
भारतीय कार निर्माता कंपनियां विदेशी बाजार में लगातार बढ़ रही कमोडिटी प्राइस, कच्चे माल पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी और सप्लाई चेन प्राभिवित होने के कारण उच्च लागत से जूझ रहे हैं. नए कारों की मांग में गिरावट आई है, जो कि कई सालों से तेजी से बिक्री के बाद हुआ है. यह गिरावट भारतीय ऑटो मार्केट में मारुति सुजुकी जैसे कई कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती है, जो कि पहले से ही उच्च स्टॉक और कम मांग से जूझ रहा है.