scorecardresearch

Best Selling Car: टाटा पंच को पछाड़कर नंबर 1 बनी हुंडई क्रेटा, ये हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट

Top Selling Car: जुलाई में 17350 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा नंबर 1 कार बन गई है. इससे पहले जून 2024 में क्रेटा तीसरी और मार्च में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी.

Top Selling Car: जुलाई में 17350 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा नंबर 1 कार बन गई है. इससे पहले जून 2024 में क्रेटा तीसरी और मार्च में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही थी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
2024 Hyundai Creta Facelift

Best Selling Car: देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट यहां चेक करें . (Image: Hyundai)

Best Selling Cars in India: हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में बिकने वाली नंबर 1 कार बन गई है. क्रेटा ने टाटा पंच और मारुति स्विफ्ट को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. इस साल पहली छमाही में नंबर 1 पर रही मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की गाड़ियों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जुलाई में देश के भीतर हुंडई की 17350 क्रेटा बिकीं हैं. इससे पहले जून 2024 में क्रेटा तीसरी और मार्च में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी थी.

बेस्ट सेलिंग कार बनी हुंडई क्रेटा 

2024 के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस साल जनवरी में 13212 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा 12वें नंबर पर थी. इस महीने भारतीय बाजार में सबसे अधिक 19630 यूनिट सेल के साथ मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) बेस्ट सेलिंग कार थी. फरवरी में 15276 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा सातवें नंबर पर रही थी. इस दौरान बेस्ट सेलिंग कार बनी मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) की 19412 यूनिट बिकी थी. मार्च में 16458 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी थी और टाटा पंच 17547 यूनिट की बिक्री के साथ बेस्ट सेलिंग कार. अप्रैल में पाचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार क्रेटा रही. इस दौरान हुंडई ने 15447 गाड़ियां बेची थी और 19158 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा पंच फिर से नंबर 1 बन गई थी.

Advertisment

Hyundai-Creta-N

मई में 14662 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही जबकि 19393 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) भारत की बेस्ट सेलिंग कार बन गई. जून में 16293 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही और एक महीने के अंतराल के बाद पंच फिर से बेस्ट सेलिंग कार बन गई. जून में देश के भीतर 18238 टाटा पंच बिकी थी. जनवरी से जून तक लंबे समय में उतार-चढ़ाव के बाद अब जुलाई में 17350 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा देश में बिकने वाली नंबर 1 कार बन गई है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्विफ्ट और तीसरे पर वैगनआर है. मारुति की दोनों गाड़ियां हैचबैक सेगमेंट की हैं. यहां देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Also read : ITR Refund Status: बार-बार रिफंड स्टेटस देखने के चक्कर में आपका अकाउंट हो सकता है खाली, सरकार ने किया अलर्ट

देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों में शामिल 6 गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधाक पर ग्रोथ हुई है. वहीं चार कारों कि बिक्री सालाना आधार पर घटी है. जुलाई में कौन सी कार कितनी यूनिट में बिक्री और पिछले साल की तुलना में उनका ग्रोथ कैसा रहा है डिटेल चेक कर सकते हैं. 

ब्रांड और मॉडलजुलाई 2024जुलाई 2023सेल ग्रोथ (%)सेगमेंट
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)17,35014,06223SUV
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)16,85417,876-6हैचबैक
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)16,19112,97025हैचबैक
टाटा पंच (Tata Punch)16,12112,01934SUV
मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga)15,70114,3529MUV
मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)14,67616,543-11SUV
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)13,90212,34913SUV
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)12,23710,52216SUV
मारुति इको (Maruti Eeco)11,91612,037-1वैन
मारुति डिजायर (Maruti Dzire)11,64713,395-13सेडान

Best Selling Car Hyundai Creta