/financial-express-hindi/media/media_files/GKUoktVV5Y2YuuW58xWP.jpg)
Refund Scam: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने लोगों को रिफंड स्कैम से बचने के लिए अलर्ट किया है. (Image: X/@Cyberdost)
Cyber Dost Alerts to Taxpayers: वित्त वर्ष 2023-24 यानी असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की इेडलाइन 31 जुलाई 2024 थी. इस तारीख तक इस साल 7 करोड़ से अधिक टैक्स रिटर्न फाइल किए गए. रिटर्न फाइल करने के बाद जिन करदाताओं को अबतक रिफंड नहीं मिला है उनके लिए सरकार की ओर से नसीहत दी गई है. आइए जानते हैं.
दरअसरल टैक्स रिटर्न फाइल कर रिफंड का इंतजार कर रहे करदाताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए स्कैमर्स यानी जालसाज तरह-तरह के हथकंडे अपने रहे हैं. करतादाओं को धाखाधड़ी का शिकार बनाने के मकसद से रिफंड से जुड़ा फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. मैसेज पर प्रतिक्रिया देने वाले टैक्सपेयर्स का एक झटके में सारा बैंक बैलेंस खाली हो सकता हैं. ऐसे में टैक्सपेयर को ऱिफंड स्कैम से बचाने के लिए सरकार ने अलर्ट किया है.
जरूरी जानकारी दूसरों से शेयर न करने की नसीहत
भारत सरकार से जुड़ी साइबर विंग साइबर दोस्त (Cyber ​​Dost) लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सावधानी बरतने और फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को अवेयर कर रहा है. पिछले महीने 28 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किए पोस्ट में टैक्सपेयर्स को रिफंड स्कैम से सावधान रहने की नसीहत दी थी. साइबर दोस्त ने बताया कि जालसाज लोगों को झासा देने के मकसद से इस तरह के मैसेज भेज रहे हैं. मैसेज में वे दावा कर रहे हैं कि जल्द ही आपके खाते में रिफंड आ जाएगा. अकाउंट नंबर वेरीफाई करने की बात भी कर रहे हैं. साथ ही जालसाज मैसेज के जरिए ये भी दावा कर रहे हैं कि अगर आपका डिटेल सही नहीं है तो वे बैंक अकाउंट अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए मैसेज में लिंक भी शेयर किए हैं.
Beware of the income tax refund scam! Fraudsters are sending messages like this one claiming you've got a refund. Always verify through official channels to protect your financial information. Stay vigilant! #TaxScam#FraudAlert#I4C#MHA#Cyberdost@HMOIndia@FinMinIndiapic.twitter.com/UrG30IO4n9
— Cyber Dost (@Cyberdost) July 28, 2024
करदाताओं को साइबर दोस्त ने नसीहत दी है कि अपनी वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के लिए हमेशा आधिकारिक प्लेटफार्म के जरिए रिफंड से जुड़े अपडेट को वेरीफाई करें और सतर्क रहें. जानकारों का कहना है कि जालसाज लोगों को लूटने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. ऐसे में लोगों से अपील हैं कि वे ऐसे मैसेज को नजरअंदाज करें.
ऐसा मैसेज आने पर करें ये काम
रिफंड स्कैम से बचने के लिए इस तरह के मैसेज पर प्रतिक्रिया न देने की सलाह है. मैसेज में आए लिंक पर भी क्लिक न करें. इस तरह के मैसेज पर प्रतिक्रिया न देने के साथ ही बैंक डिटेल या अन्य जरूरी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. संदिग्ध लिंक को फॉलो करने से बचें. इनकम टैक्स रिफंड ईमेल और लिंक पर क्लिक न करें. जालसाज द्वारा किए गए फर्जी दावों को सच मानकर अगर आप लिंक करते हैं तो वे इससे आपको फर्जी वेबसाइट्स या ऐप्स पर सीधे से जाएंगे. उनके झांसे में अगर आप आ जाते हैं तो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. सरकार का कहना है कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत साइबर सेल के पोर्टल cybercrime.gov.in पर या 1930 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
31 जुलाई तक भरे गए 7.28 करोड़ टैक्स रिटर्न
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि करदाताओं और टैक्स एक्सपर्ट्स ने इस बार काफी दिलचस्पी दिखाई, जिससे आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या में काफी बढ़त देखने को मिली. बयान में कहा गया कि इस साल 31 जुलाई तक रिकॉर्ड आईटीआर फाइल किए गए.
वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 31 जुलाई 2024 तक AY 2024-25 के लिए कुल 7.28 करोड़ से अधिक टैक्स रिटर्न फाइल किए गए, जबकि एक साल पहले इसी तारीख तक AY 2023-24 के लिए 6.77 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए थे. पिछले साल की तुलना में इस बार ITR फाइल करने वालों की संख्या 7.5% अधिक रही.