/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/26/eNwyiGcJYUJos04GWjNx.jpg)
Photograph: ((Image: Express Drives))
भारतीय कार बाजार में SUV गाड़ियों का खूब चलन है. पिछले वित्त में SUV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी गाड़ी बनी. टाटा, महिंद्रा, हुंडई और किआ जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी-अपनी कॉम्पैक्ट SUV बाजार में बेच रही हैं. ये गाड़ियां चलाने में आसान हैं, लंबी दूरी के सफर में भी बढ़िया चलती हैं, रोड पर इनका लुक जबरदस्त लगता है और शहरों में इन्हें पार्क करना भी आसान है. आइए नजर डालते हैं उन SUV गाड़ियों पर जो FY25 में सबसे ज्यादा बिकीं.
सबसे आगे रही टाटा मोटर्स की Punch. यह गाड़ी पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक तीनों तरह में आती है. टाटा ने पिछले साल Punch की 1,96,572 गाड़ियां बेचीं. खास बात यह है कि Punch अभी नई गाड़ी मानी जाती है, इसे 2021 में लॉन्च किया गया था. वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान Punch देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी बनी.
पंच के बाद नंबर आता है मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का. यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो कई सालों से बाजार में बिक रही है और इसमें समय-समय पर कई बदलाव भी किए गए हैं. साल 2024-25 के दौरान, मारुति ने ब्रेज़ा की 1,89,163 गाड़ियाँ बेचीं, जबकि पिछले साल 1,69,897 गाड़ियाँ बिकी थीं. यानी बिक्री में 11% की बढ़ोतरी हुई है. ब्रेजा के बाद आता है मारुति की बलेनो पर बनी SUV, फ्रोंक्स. इसकी 1,66,216 यूनिट्स बिकीं.
Also read : Maruti Suzuki की नई SUV, Hyundai Alcazar की बढ़ा सकती है मुश्किल
इसके बाद टाटा नेक्सन का नंबर है, जो इस लिस्ट में टाटा की दूसरी गाड़ी है. नेक्सन टाटा मोटर्स के लिए बहुत बड़ी कामयाबी रही है. यह गाड़ी पेट्रोल, डीजल, CNG और पूरी तरह इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मिलती है. नेक्सन के 100 से भी ज्यादा वैरिएंट हैं, यानी हर तरह के ग्राहक के लिए एक ऑप्शन मौजूद है. वित्त वर्ष 2024-25 में टाटा नेक्सन की 1,63,088 गाड़ियाँ बिकीं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 5% की गिरावट आई है.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है हुंडई की वेन्यू. यह हुंडई की एक खास SUV है, जिसने लॉन्च के समय अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में बाजार में दूसरी गाड़ियों से मुकाबला बढ़ गया. साल 2024-25 में हुंडई ने वेन्यू की 1,19,113 गाड़ियाँ बेचीं. पिछले साल यानी 2023-24 में 1,28,897 यूनिट्स बिकी थीं. इस बार वेन्यू की बिक्री में 8% की कमी आई है.
मॉडल | वित्त वर्ष 2024-25 | वित्त वर्ष 23-24 | ग्रोथ |
Tata Punch | 1,96,572 units | 1,69,844 units | 16% |
Maruti Suzuki Brezza | 1,89,163 units | 1,69,897 units | 11% |
Maruti Suzuki Fronx | 1,66,216 units | 1,34,735 units | 23% |
Tata Nexon | 1,63,088 units | 1,71,929 units | –5% |
Hyundai Venue | 1,19,113 units | 1,28,897 units | –8% |