/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/26/6DmeuSheNgcw2rRj110z.jpg)
Maruti Grand Vitara 7-seater spied. (Image: RushLane)
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Grand Vitara की चर्चा तो काफी समय से चल रही है, लेकिन हाल ही में कंपनी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने एक नई घोषणा से सभी को चौंका दिया. चौथी तिमाही के नतीजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि कंपनी एक और नई SUV और एक छोटी, सस्ती हाइब्रिड कार पर काम कर रही है. भले ही इन दोनों गाड़ियों की लॉन्च डेट नहीं बताई गई हो, लेकिन साफ है कि मारुति सुजुकी कुछ बड़ा प्लान कर रही है.
मारुति सुजुकी की नई SUV
मारुति की अपकमिंग SUV पूरी तरह से नई कार नहीं, बल्कि यह हुंडई अल्काजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी. अब भी समझ नहीं आया? तो हम बात कर रहे हैं थ्री ग्रैंड विटारा की. अपकमिंग SUV की कई स्पाई इमेज इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं. उम्मीद है कि यह दो इंजन विकल्प – 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ आएगी. इस नई कार के साथ, मारुति सुजुकी के SUV लाइनअप में पांच मॉडल हो जाएंगे - ब्रेज़ा, फ्रॉन्क्स, जिम्नी, 5-सीटर ग्रैंड विटारा, और अब अपकमिंग थ्री रो - ग्रैंड विटारा.
Also read : Gold: ट्रंप ने सोने की कीमत बढ़ाई, क्या अब वही इसमें नरमी ला सकते हैं?
जल्द आएगी सस्ती हाइब्रिड कार
फिलहाल भारत में सिर्फ तीन कंपनियां ऐसी हैं जो स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ियां बेच रही हैं - टोयोटा, मारुति सुजुकी और होंडा. टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइडर और मारुति की ग्रैंड विटारा SUV सेगमेंट में आती हैं, जबकि होंडा की City e:HEV एक सेडान है. इन मॉडल्स को देखें तो भारत में हाइब्रिड कारों की शुरुआती कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से होती है. इसका मतलब है कि 10 लाख रुपये के अंदर फिलहाल कोई भी मजबूत हाइब्रिड गाड़ी उपलब्ध नहीं है.
मारुति सुजुकी पिछले कुछ समय से फ्रॉन्क्स हाइब्रिड पर काम कर रही है और इसकी कई झलकें स्पाई इमेज में देखने को मिली हैं. हालांकि कंपनी की टोयोटा के साथ साझेदारी है, लेकिन वह अपनी खुद की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी बना रही है ताकि गाड़ियों की कीमत कम रखी जा सके. ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति की ये हाइब्रिड कारें 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाइब्रिड कारों की शुरुआत फ्रॉन्क्स से होगी, फिर बलेनो, स्विफ्ट और आखिर में ब्रेज़ा का हाइब्रिड वर्जन आएगा.
हाइब्रिड कार | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Toyota Hyryder | 16.81 लाख से 20.19 लाख के बीच |
Maruti Grand Vitara | 19.20 लाख से 20.52 लाख |
Honda Citye:HEV | 20.75 लाख |
(Credit : Arup Das)