scorecardresearch

Bharat Mobility Expo 2024: मोटर शो में दिखी टाटा हैरियर EV कॉन्सेप्ट की झलक, नई इलेक्ट्रिक SUV में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

टाटा मोटर्स की बाजार में आने वाली हैरियर EV एक्टीईवी (Acti.ev) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (AWD सेटअप) विकल्प के साथ आएगी.

टाटा मोटर्स की बाजार में आने वाली हैरियर EV एक्टीईवी (Acti.ev) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (AWD सेटअप) विकल्प के साथ आएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata-Harrier-EV showcased at Bharat Mobility Expo 2024

टाटा मोटर्स 2025 तक अपने पोर्टफोलियो में 10 इलेक्ट्रिक कारें शामिल करना चाहती है.

Tata Motors unveiling the Harrier EV concept at the Bharat Mobility Expo 2024:टाटा मोटर्स ने दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo 2024) के दौरान अपनी हैरियर मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन कॉन्सेप्ट की झलक की पेश की. इसी के साथ कार निर्माता कंपनी टाटा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने पिछले साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अपनी इस अपकमिंग e-SUV को पहली बार शोकेस किया था. टाटा मोटर्स 2025 तक अपने पोर्टफोलियो में 10 इलेक्ट्रिक कारें शामिल करना चाहती है.

Tata Harrier EV: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग टाटा हैरियर EV में बोनट लिप (bonnet lip) पर LED DRL-कनेक्टेड स्ट्रिप है. मौजूदा हैरियर में स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन नजर आता है लेकिन नई इलेक्ट्रिक SUV में रिडिजाइन किया गया है इसमें वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप (vertically stacked LED headlamps) दिया गया है. नई इलेक्ट्रिक कार में ग्रे कलर वाले फॉक्स स्किड प्लेट (faux skid plate) के साथ वर्टिकल रूप से डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर और फ्रंट ग्रिल मिलता है.

Advertisment

हैरियर EV के साइड प्रोफाइल में निप-एंड-टक जॉब और एलॉय व्हील्स के नए सेटअप मिलते हैं. रियर वाले हिस्से में LED कनेक्टेड टेल लाइट्स को रिडिजाइन किया गया है. मौजूदा फ्यूल मॉडल से अलग लुक देने के लिए हैरियर EV के कॉन्सेप्ट वर्जन से फ्रंट डोर पर EV बैजिंग मिलती है.

Also Read : Bharat Mobility Expo 2024: मोटर शो में टाटा अल्ट्रोज रेसर की दिखी झलक, नई हैचबैक कार का जल्द होगी लॉन्च

Tata Harrier EV: केबिन और फीचर्स

हैरियर EV का इंटीरियर डिजाइन इसके फ्यूल वर्जन के समान होने की उम्मीद है लेकिन एक्टीईवी (Acti.ev) प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण यह अधिक स्पेसियस हो सकती है. टाटा द्वारा डिज़ाइन ट्रेंड के मुताबिक हैरियर EV को दो स्क्रीन मिल सकती हैं जिनमें टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों शामिल हैं. इसमें नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) और पंच ईवी (Punch EV) की तरह अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील, टच और फिजिकल बटन दोनों के साथ एक नया सेंटर कंसोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. हैरियर EV लेवल 2 ADAS से लैस होगी.

Tata Harrier EV: स्पेसिफिकेशन

हैरियर EV कार एक्टीईवी (Acti.ev) प्लेटपार्म पर आधारित है. नए प्लेटफार्म पर आधारित होने के कारण इलेक्ट्रिक SUV में बेहतर एफिशिएंसी, फ्लेक्सिबिल केबिन स्पेस, अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी लगी होगी. इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD सेटअप) विकल्प होने के कारण बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा. उम्मीद है कि हैरियर EV सिंगल चार्ज पर 500 किमी रेंज देने में सक्षम होगी.

Tata Motors