scorecardresearch

Bharat Mobility Expo 2024: मोटर शो में टाटा अल्ट्रोज रेसर की दिखी झलक, नई हैचबैक कार का जल्द होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी अपकमिंग हैचबैक कार अल्ट्रोज रेसर का खुलासा किया. टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर कई बार नजर आ चुकी टाटा अल्ट्रोज रेसर जल्द ही लॉन्च होगी.

टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी अपकमिंग हैचबैक कार अल्ट्रोज रेसर का खुलासा किया. टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर कई बार नजर आ चुकी टाटा अल्ट्रोज रेसर जल्द ही लॉन्च होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata-Altroz-racer

टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर कई बार नजर आ चुकी टाटा अल्ट्रोज रेसर की जल्द ही लॉन्च होगी. (Image: Financial Express)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo 2024) में अल्ट्रोज रेसर का खुलासा किया. पिछले साल आटो एक्सपो (Auto Expo 2023) कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज रेसर की झलक दिखाई थी. अल्ट्रोज रेसर हैचबैक कार रेसिंग कलर और सिंगल पावर पैक के साथ आती है. टेस्टिंग के दौरान अल्ट्रोज रेसर सड़कों पर कई बार नजर आ चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही ये अपकमिंग कार भारतीय बाजार में लॉन्च होगी.

Tata Altroz Racer: परफार्मेंस

रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स के लाइनअप में अल्ट्रोज रेसर सबसे अधिक पावरफुल हैचबैक कार होगी. अपकमिंग कार में टाटा नेक्सॉन की तरह 1.2-लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 118bhp पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Advertisment

Also Read : Paytm में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट, 2 दिन 36% टूटा स्टॉक, निवेशकों को भारी नुकसान, अब क्या करें

Tata Altroz Racer: डिजाइन

टाटा मोटर्स की ओर से बताया कि अल्ट्रोज रेजर की डिजाइन रेस कार (race car) से काफी मिलती जुलती है. नाम से ही पता चलता है. कलर विकल्प की बात करें तो अपकमिंग हैचबैक कार डुअल टोन पेंट स्कीम में है जिसमें रेड और ब्लैक कलर शामिल है. इस कार के बोनट और रूफ पर दो व्हाइट रेसिंग स्टिप दिए गए हैं. इसमें 16 के नए डिजाइन वाले ब्लैक डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. स्टैंडर्ड अल्ट्रोज मॉडल से अलग करने के लिए अपकमिंग कार में रेसर बैजिंग भी है.  

Tata Motors