scorecardresearch

Hyundai Creta EV: इस इवेंट में क्रेटा इलेक्ट्रिक कार से उठेगा पर्दा, हुंडई की ओर से आई बड़ी अपडेट

Hyundai Creta EV: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का डेब्यू जनवरी 2025 में होगा. लॉन्च के बाद नई ईवी MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

Hyundai Creta EV: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का डेब्यू जनवरी 2025 में होगा. लॉन्च के बाद नई ईवी MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV अगली तिमाही में लॉन्च हो सकती है. नई क्रेटा ईवी भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. (Image: FE File)

Bharat Mobility Expo 2025: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कंपनी की मोस्ट-अवेटेड क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV का भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) डेब्यू होगा. एक इनवेस्टर इवेंट में हुंडई की ओर से क्रेटा ईवी के लॉन्च के बारे में जानकारी दी गई. हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि नई क्रेटा EV अगले साल जनवरी 2025 में आयोजित की जाने वाली भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डेब्यू करेगी. इस दौरान मास मार्केट के लिए आने वाली क्रेटा EV की पहली झलक नजर आएगी. 

इससे पहले, हुडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने अपने एक बयान में कहा था कि कंपनी जल्द ही 'क्रेटा EV' को मास मार्केट के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है, इस दौरान उन्होंने उम्मीद भी जताई थी कि क्रेटा ईवी (Creta EV) भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.

Advertisment

Also read : IPL Auction 2025: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, अय्यर को पीछे छोड़ा, लखनऊ ने इतने करोड़ में खरीदा

Hyundai Creta EV इन खूबियों से होगी लैस

हुंडई क्रेटा EV कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी हैं. आए दिन इंटरनेट पर नई इलेक्ट्रिक कार की लेटेस्ट स्पाई इमेज देखने को मिलती है. इमेज की मानें तो हुंडई अपनी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को नया रूप देने के बजाय इस नए डिजाइन के साथ पेश करेगी. इलेक्ट्रिक कार के कारण इसमें बेहतर दक्षता के लिए खास क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल और अधिक एयरोडायनॉमिक अलॉय व्हील देगी. उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक कार अपडेटेड रियर बम्पर मिलेगा और इसमें नया क्रेटा ईवी बैज भी नजर आएगा.

बताया जा रहा है कि हुंडई ने फ्यूल से चलने वाली क्रेटा के बजाय अल्काजर से डिजाइन एलीमेंट को उधार लेकर केबिन को बेहतर बनाया है. नई EV SUV में ड्राइवर सिलेक्टर के साथ बिल्कुल नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. सेंटर कंसोल में डबल कपहोल्डर्स, ऑटो होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक के लिए कंट्रोल बटन, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटों के साथ परिचित लेआउट देखने को मिलेगा. इसमें वायरलेस फोन चार्जर के अलावा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सेट-अप अल्काजर जैसा होगा. क्रेटा में इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर कंसोल के लिए डबल 10.25-इंच डिस्प्ले बरकरार होंगे. क्रेटा EV में लेवल 2 ADAS, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर मिलेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो क्रेटा EV में 45 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. सिंगल चार्ज पर ये कार 500 किमी तक रेंज देने में सक्षम होगी. टाटा कर्व के एंट्री-लेवल वेरिएंट में समान कैपिसिटी की बैटरी सेटअप मिलती है. दूसरी तरफ, MG ZS EV में 50.3 kWh कैपिसिटी की बैटरी लगी है. आने वाली मारुति सुजुकी ई विटारा भी दो बैटरी विकल्पों के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंय में कदम रखने तैयारी कर रही है.

Electric Cars Hyundai Creta Creta