scorecardresearch

IPL Auction 2025: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, अय्यर को पीछे छोड़ा, लखनऊ ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2025 Rishabh Pant: ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. भारत के स्टार विकेट कीपर-बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL Auction 2025 Rishabh Pant: ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. भारत के स्टार विकेट कीपर-बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Rishabh Pant IPL Auction

Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेट कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Image: IE File)

Rishabh Pant surpassed Shreyas Iyer to become the most expensive player in IPL auctions History: ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के स्टार विकेट कीपर-बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. सऊदी अरब के जेद्दा में जारी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगाई.

पंत के लिए दिल्ली कैपिटल ने कितनी लगाई थी बोली

पंत के लिए पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20.75 करोड़ रुपये की आरटीएम बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली को बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दिया, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पीछे हटने का फैसला किया. पंत को इस साल की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किया गया था. वह 2016 से इस टीम का हिस्सा थे और 2021 में श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान बनाए गए थे. 

Advertisment

Also read : IPO Next Month: दिसंबर में खुलने वाले हैं ये 10 नए आईपीओ, कंपनियां जुटाएंगी 20000 करोड़

पंत का आईपीएल रिकॉर्ड है शानदार 

पंत ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की थी. पंत का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 148.93 है. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 66 पारियों में 1209 रन बनाए हैं, जिसका स्ट्राइक रेट 127.26 है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, और पंत इस सीजन में लखनऊ के रंगों में अपनी क्षमता दिखाकर खुद को साबित करना चाहेंगे.

Also read : IPL 2025 Mega Auction: खिलाड़ियों की नीलामी आज से जारी, फ्री में यहां लाइव देख सकेंगे मेगा ऑक्शन?

मेगा ऑक्शन में पंत समेत इन खिलाड़ियों पर लगी बोली

प्लेयररोलबेस प्राइससोल्ड प्राइसटीम
Rishab PantKeeper (IND)2.00 crore27.00 croreLucknow Super Giants
Shreyas IyerBatsman (IND)2.00 crore26.75 crorePunjab Kings
Arshdeep SinghRight Arm Fast (IND)2.00 crore18 crore (RTM)Punjab Kings
Yuzvendra ChahalRight Arm Spin (IND)2.00 crore18.00 crorePunjab Kings
Jos ButtlerKeeper (ENG)2.00 crore15.75 croreGujarat Titans
KL RahulKeeper (IND)2.00 crore14.00 croreDelhi Capitals
Mohammad SirajRight Arm Fast (IND)2.00 crore12.25 croreGujarat Titans
Mitchell StarcLeft Arm Fast (AUS)2.00 crore11.75 croreDelhi Capitals
Kagiso RabadaRight Arm Fast (SA)2.00 crore10.75 croreGujarat Titans
Mohammad ShamiRight Arm Fast (IND)2.00 crore10.00 croreSunrisers Hyderabad
Liam LivingstoneBatsman (ENG)2.00 crore8.75 croreRoyal Challengers Bangalore
David MillerBatsman (SA)1.50 crore7.50 crores

Lucknow Super Giants

अब किस टीम के पास कितने बचे हैं फंड 

12 प्रमुख खिलाड़ियों की नीलामी के बाद, RCB के पास सबसे बड़ा बजट बचा है. सबसे अधिक पंजाब किंग्स ने खर्च किया है.

Remaining Funds

चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक किसी को साइन नहीं किया है.

 

Ipl IPL Auction