scorecardresearch

Car Care Tips: तपती गर्मी में कार बार-बार हो रही है बंद, अपनाएं ये टिप्स नहीं होगी हीट, चलेगी बिल्कुल फिट

Car Care Tips: भीषण गर्मी में आपकी कार बार-बार ओवरहीट हो रही है. इस सीजन में कार के इंजन को ओवरहीट से बचाने के लिए इन तरीके कारगर साबित हो सकते हैं.

Car Care Tips: भीषण गर्मी में आपकी कार बार-बार ओवरहीट हो रही है. इस सीजन में कार के इंजन को ओवरहीट से बचाने के लिए इन तरीके कारगर साबित हो सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
how to avoid car engine overheating

झुलसाने वाली गर्मी में कई गाड़ियां कुछ ही दूर चलने के बाद ओवरहीट होकर बंद हो जाती हैं. (Image: Freepik)

भारत के ज्यादातर हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी न सिर्फ इंसानों बल्कि मशीनों के लिए भी परेशानी का सबब होता है. झुलसाने वाली गर्मी में कई गाड़ियां कुछ ही दूर चलने के बाद ओवरहीट होकर बंद हो जाती हैं. इस सीजन में गाड़ी खासकर उसका इंजन सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. इस साल पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी में आपकी गाड़ी भी थोड़ी दूरी चलने के बाद ओवरहीट हो जा रही है. भीषण गर्मी के सीजन में कार के इंजन को ओवरहीट से बचाने के लिए कौन-कौन से तरीके अपना सकते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं

सनशेड या पतली लेयर का करें इस्तेमाल करें

सफर के दौरान गर्मी की तपन को गाड़ी के अंदर आने से रोकने का एक आसान तरीका है कार की विंडो वाले हिस्से यानी गाड़ियों के शीशे पर सनशेड का इस्तेमाल किया जा सकता है. शीशे पर सनशेड का इस्तेमाल करने से केबिन वाले हिस्से की प्लास्टिक सुरक्षित रहेगी और उसे पिघलने या फटने से बचाया जा सकेगा. इसके अलावा विंडो को एक फिल्म यानी पतली लेयर से कवर किया जा सकता है.

Advertisment

गाड़ियों के शीशे पर गहरे कलर की फिल्म का इस्तेमाल गैर-कानूनी है, ऐसे में आप हल्के कलर वाली फिल्म का इस्तेमाल कर सकते हैं जो काफी हद तक गर्मी को रोकती है और केबिन के भीतर तक पहुंचने वाली बाहरी तापमान को कम करती है. सनशेड्स का इस्तेमाल करना भी एक बेहतर विकल्प है, जो गाड़ी के अंदर का तापमान बैलेंस रखता है. कई प्रीमियम कारों में ये फीचर्स पहले से ही लगे होते हैं, लेकिन इन्हें बाद में भी बाजार से खरीदा और लगाया जा सकता है. ये दोनों ही विकल्प सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट रे (UV Ray) को रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं.

Also read : Bike Overheating: गर्मी में ओवरहीटिंग से हैं परेशान? अपनाएं ये मेंटनेंट टिप्स, बाइक चलेगी फिट

धूप में न करें पार्क

जब इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाए, तो गाड़ी को किनारे लगाकर छाया में खड़ा करना समझदारी का काम होता है. फिर बोनट को खोलना चाहिए ताकि इंजन के आसपास फंसी हुई गर्मी हवा के झोंकों से दूर हो जाए, जिससे इंजन ठंडा हो सके. गाड़ी को लगभग 30 मिनट के लिए वहीं खड़े रहने दें, ताकि इंजन को ठंडा होने का पर्याप्त समय मिल सके.

गर्मी से बचाने के लिए अपनी कार को छाया में पार्क करना एक अच्छा तरीका है. अगर आप बाहर सफर पर हैं तो आपको अपने वाहन के लिए पार्किंग स्थल खोजने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन फिर भी कुछ समय निकालकर आपको अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए अच्छी जगह ढूंढना चाहिए और धूप में पार्किंग से बचना चाहिए.

कार की एसी कर दें बंद

गर्मियों के दिनों में एयर कंडीशनर यानी एसी (AC) को बंद करना किसी के भी सोच में आने वाली आखिरी चीज होगी, लेकिन यह वास्तव में इंजन को गर्म होने से रोक सकता है. बाहर का तापमान सामान्य से बहुत अधिक होता है, तो कार का केबिन ठंडा करने के लिए AC को अतिरिक्त काम करना पड़ता है, जिससे इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

हीटर चालू करें

यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हीटर चालू करने से गर्मी आपके इंजन से दूर हो जाएगी, जिससे उसे सांस लेने का मौका मिलेगा. हालांकि, यह गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को असहज कर देगा.

इंजन कूलेंट करें रिफिल

गर्मी में कूलेंट जरूर देख लेना चाहिए क्योंकि यह गाड़ी के इंजन को ठंडा रखता है. गर्मी शुरू होने से पहले, इंजन कूलेंट को उसके उपयुक्त स्तर तक भरना एक अच्छा अभ्यास है क्योंकि तापमान अधिक होने पर रेडिएटर अधिक बार काम करता है. कूलेंट इंजन की गर्मी को दूर ले जाने और ग्रिल के जरिए वातावरण में फैलाने का काम करता है. हमेशा गाड़ी के लिए उपयुक्त कूलेंट का ही इस्तेमाल करें. अगर कूलेंट उपलब्ध न हो तो उसे अस्थायी उपाय के रूप में एंटीफ्ऱीज़ या पानी से ऊपर तक भर दें.

कार पॉलिश कर बचाएं रंग

गर्मियों में गाड़ी का रंग उड़ने का खता रहता है. इससे बचाव के लिए गर्मी के दिनों में कार की अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाली पॉलिश कराएं. इससे कार का रंग नहीं उड़ेगा. इसके अलावा पॉलिश के कारण पक्षियों द्वारा कार पर की गई गंदगी से भी रंग खराब होने से बचाया जा सकेगा.

हफ्ते में एक बार चेक करें टायरों का प्रेशर

गर्मियों में टायर का प्रेशर एकाएक बढ़ जाता है और उसके फटने की संभावना बढ़ जाता है. ऐसी कोई परिस्थिति न आए, इसलिए पहले से ही सावधानी बरतनी जरूरी है. इसके लिए आपको चाहिए कि हर हफ्ते टायरों का प्रेशर एक बार जरूर चेक करा लें.

Car care tips