/financial-express-hindi/media/post_banners/ZpiNxah3Vz1Kj7PCbARf.jpg)
Car Offers: इस महीने किस कार पर कितने पैसे बचाने का मौका है आइए एक-एक कर जानते हैं. (Image: FE File)
Car Discount and offer for September 2024: सितंबर में दिग्गज कार निर्माता कंपनियों की गाड़ियों पर पैसे बचाने का मौका है. मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, टाटा मोटर्स से लेकर जीप तक की कारों पर मंथली ऑफर से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है. सितंबर में विभिन्न सेगमेंट की गाड़ियों पर मिल रही छूट में एक्सचेंज, एडिशनल बोनस, कैश और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे तमाम शामिल हैं. इस महीने किस कार पर कितने पैसे बचाने का मौका है आइए एक-एक कर जानते हैं.
मारुति कार पर मिल रही 57000 रुपये तक की छूट
मारुति सुजुकी ने हाल में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की कीमतें 6,500 रुपये तक कम की. एरिना शोरूम पर बिकने वाली मारुति की S-Presso, Alto K10, Wagon R, Celerio जैसी हैचबैक कारों पर सितंबर में 57000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और शोरूम ऑफर शामिल है. स्विफ्ट मॉडल पर 35000 रुपये तक ऑफर है. इसके अलावा डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इको और टूर एस पर भी पैसे बचाने का मौका है.
वहीं नेक्सा शोरूम से बिकने वाली फ्रॉन्क्स, सियाज, इग्निश, बलेनो, इनविक्टो, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी गाड़ियों पर इस महीने 15000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की ऑफर है.
हुंडई कार पर 2 लाख तक बचाने का मौका
सितंबर में हुंडई की कारों पर 20 हजार से 2 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं. इस महीने कोना इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Kona EV Discount) और टक्सन डीजल (2023 Hyundai TUCSON Diesel) पर 2 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट है. Hyundai Grand i10 Nios पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिसमें 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉरपोरेट बोनस शामिल है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली हुंडई i20 पर इस महीने कुल 45,000 रुपये तक छूट मिल रही है.
टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर भी मिल रही है भारी छूट
इस महीने में टाटा हैरियर पर 50000 रुपये से 1.20 लाख रुपये तक बचाने का मौका है. सफारी पर 50000 रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. ये ऑफर दोनों मॉडल के चुनिंदा वेरिएंट पर अलग-अलग है. इसी तरह टाटा नेक्सॉन के फ्यूल वर्जन पर 16000 रुपये से 1 लाख तक की बचत की जा सकती है. कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में शामिल टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज और पंच पर 23000 रुपये से 60000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर इस महीने 10000 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक बचाने का मौका है.
महिंद्रा की कारों पर 2.75 लाख तक बचाने का मौका
महिंद्रा XUV400 प्रो पर भारी बचत करने का मौका है. इस महीने महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार पर 2 लाख 75 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. थार 2WD पर कैश डिस्काउंट के रूप में 1 लाख से 1.36 लाख तक की छूट मिल रही है. XUV700 MY2023 पर 1.10 लाख से 1.50 तक की बचत की जा सकती है. XUV300 डीजल W8 वेरिएंट भी भारी छूट के साथ खरीदी जा सकती है.
(नोट: मारुति सुजुकी, हुंडई सहित कई कंपनियों के शोरूम पर बिकने वाली इन कारों पर सितंबर के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट, बोनस ऑफर लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि इनमें से किसी भी गाड़ी को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सितंबर ऑफर से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लें.)