scorecardresearch

Maruti Suzuki Price cuts: फेस्टिव सीजन से पहले सस्ती हुईं मारुति की ये गाड़ियां, 6500 रुपये तक घटे दाम

Maruti Price Cut: मारुति सुजुकी की ओर सोमवार को बताया गया कि ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की कीमतें 6,500 रुपये तक कम कर दी गईं हैं. कीमत में की गई यह कटौती चुनिंदा वेरिएंट पर लागू है.

Maruti Price Cut: मारुति सुजुकी की ओर सोमवार को बताया गया कि ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की कीमतें 6,500 रुपये तक कम कर दी गईं हैं. कीमत में की गई यह कटौती चुनिंदा वेरिएंट पर लागू है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Suzuki Alto K10 S Presso

Maruti Price slashed: मारुति ऑल्टो K10, एस-प्रेसो के चुनिंदा वेरिएंट पर नई कीमतें आज से लागू हैं. (Image : FE File)

Maruti Suzuki Price slashed: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले मारुति सुजुकी ने कार खरीदारों की खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपनी मिनी कारों की कीमतें घटा दी है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की ओर सोमवार को बताया गया कि ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की कीमतें 6,500 रुपये तक कम कर दी गईं हैं. कीमत में की गई यह कटौती चुनिंदा वेरिएंट पर लागू है. ऑल्टो K10, एस-प्रेसो के चुनिंदा वेरिएंट की नई कीमतें सोमवार 2 सितंबर यानी आज से लागू हो गई हैं.

किस वेरिएंट की कितनी घटी कीमतें

मारुति ने अपनी मिनी कार- एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट (Maruti S-Presso LXI petrol variant price slashed) की कीमत 2,000 रुपये घटा दी है. वहीं ऑल्टो K10 वीएक्सआई पेट्रोल (Maruti Alto K10 VXI petrol varinat price cut) की कीमत अब 6,500 रुपये घट गई है. ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है.

Advertisment

Also read : Tata Curvv: टाटा कर्व का पेट्रोल-डीजल वेरिएंट लॉन्च, इस तारीख से होगी डिलीवरी, कीमत, वेरिएंट, फीचर समेत हर डिटेल

क्या कहते हैं मंथली सेल डेटा

इससे पहले, पहली सितंबर को मारुति सुजुकी ने मंथली सेल डेटा जारी किए थे. जारी डेटा के मुताबिक इस साल अगस्त में कंपनी के गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 4 परसेंट घटी है. अगस्त 2023 के 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की तुलना में पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,81,782 गाड़ियां बेची. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री भी 8 फीसदी से अधिक घट गई है. इस साल अगस्त में देश के भीतर मारुति सुजुकी की 145,570 गाड़ियां बिकी. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 158,678 गाड़ियां बेची थी. 

मिनी कारों की बिक्री 12% घटी

सेगमेंट के आधार पर गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. सालाना आधार पर मारुति के मिमी कारों की बिक्री 12 फीसदी घट गई है. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 फीसदी घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी. इस दौरान कंपनी की 707 मिड साइज कार सियाज बिकी. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 849 सियाज बेची थी.

Also read : Maruti Suzuki August Sales: अगस्त में मारुति सुजुकी की बिक्री 4% घटी, देश के भीतर बिकी 145570 गाड़ियां

फेस्टिव सीजन से कंपनी को उम्मीद

अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ज्यादातर कंपनियां कीमत कटौती, ऑफर जैसे तमाम कदम उठाती हैं. सितंबर में फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने वाली है. उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. जिसका असर वाहनों की बिक्री पर पड़ सकती है. फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति सुजुकी सहित तमाम कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में सुधार की संभावना है.

Maruti Suzuki S Presso Rate Cut Maruti Suzuki Alto Price