/financial-express-hindi/media/media_files/YmPREpGhKuKPPWiM4C2X.jpg)
अगस्त में कम कीमत पर बेस्ट सेलिंग कार खरीदना चाहते हैं तो ये लिस्ट चेक कर सकते हैं. (Image: FE File)
Car Discount in August 2024: पिछले महीने भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकी गाड़ियों पर पैसे बचाने का मौका है. बेस्ट सेलिंग कारों को अगस्त में खरीदकर 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ये गाड़ियां इस महीने भारी छूट के साथ बिक रही हैं. इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट सहित अन्य शामिल हैं. अगर आप बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कारों को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो पैसे बचाने के लिए यहां दी गई डिटेल चेक कर सकते हैं.
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)
भारतीय बाजार में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट पर इस महीने 35,000 रुपये तक की बचत करने का मौका है. अगस्त में मारुति की हैचबैक कार मिल रहे बेनिफिट में कंज्यूमर ऑफर और एक्सचेंज बोनस 15000-15000 रुपये है. इसके अलावा 7 साल से कम पुरानी कार के एक्सचेंज पर 5000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का भी लाभ मिल रहा है. हाल में मारुति ने अपनी चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट लान्च की है. ऐसे में बाजार में पुरानी और नई दोनों मारुति स्विफ्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्राहक पुरानी स्विफ्ट पर 25000 रुपये बचा सकते हैं.
मारुति डिजायर (Maruti Dzire)
मारुति डिजायर भारतीय बाजार में दसवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार है. जुलाई में कंपनी की 11,647 कारें देश में बिकी हैं. अगस्त में इस कार पर 30000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. इस मिल रहे सेविंग बेनिफिट में कंज्यूमर ऑफर और एक्सचेंज बोनस 15-15 हजार रुपये हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)
अगस्त में महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 40000 रुपये तक बचत करने का मौका है. जिसमें 20000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 20000 रुपये तक कैश डिस्काउंटट शामिल है. जुलाई में यह आठवीं सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी रही है. इस दौरान भारतीय बाजार में महिंद्रा की 12,237 यूनिट बिकी है. कम कीमत पर महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक-एस और एस11 वेरिंएट बिक रही है. स्कॉर्पियो एस पर कई बेनिफिट नहीं है.
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)
भारतीय बाजार में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति वैगनाआर है. इस पर ग्राहकों को अगस्त में 67000 रुपये बचाने का मौका है. वैगनाआर पर इस महीने मिल रहे सेविंग बेनिफिट में कंज्यूमर ऑफर 25000 रुपये, एडिशनल ऑफर 20000 रुपये, एक्सचेंज बोनस ऑफर 15000 रुपये, एडिशनल एक्सचेंज बोनस 5000 रुपये और 2100 रुपये इंस्टीट्यूशनल सेल्स ऑफर शामिल है.
इसी तरह अगस्त में मारुति ब्रेजा पर 42000 रुपये तक की बचत करने का मौका है.
टाटा पंच और नेक्सॉन पर भी मिल रही है भारी छूट
भारतीय बाजार में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार पंच पर इस महीने 23000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके CNG वेरिएंट पर सिर्फ 15000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
देश में सातवीं सबसे बिकने वाली कार नेक्सॉन के ऑउटगोइंड मॉडल को 90,000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. जिसमें 55000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 35000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है.
टॉप 10 कारों की लिस्ट में शामिल हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति इको (Maruti Eeco) और मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) पर अगस्त में किसी प्रकार के डिस्काउंट की खबरें सामने नहीं आई हैं.
ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियां
देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों में शामिल 6 गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधाक पर ग्रोथ हुई है. वहीं चार कारों कि बिक्री सालाना आधार पर घटी है. जुलाई में कौन सी कार कितनी यूनिट में बिक्री और पिछले साल की तुलना में उनका ग्रोथ कैसा रहा है डिटेल चेक कर सकते हैं.
ब्रांड और मॉडल | जुलाई 2024 | जुलाई 2023 | सेल ग्रोथ (%) | सेगमेंट |
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) | 17,350 | 14,062 | 23 | SUV |
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) | 16,854 | 17,876 | -6 | हैचबैक |
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) | 16,191 | 12,970 | 25 | हैचबैक |
टाटा पंच (Tata Punch) | 16,121 | 12,019 | 34 | SUV |
मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) | 15,701 | 14,352 | 9 | MUV |
मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) | 14,676 | 16,543 | -11 | SUV |
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) | 13,902 | 12,349 | 13 | SUV |
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) | 12,237 | 10,522 | 16 | SUV |
मारुति इको (Maruti Eeco) | 11,916 | 12,037 | -1 | वैन |
मारुति डिजायर (Maruti Dzire) | 11,647 | 13,395 | -13 | सेडान |
(नोट: मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई के शोरूम पर बिकने वाली इन गाड़ियों पर अगस्त के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट और बोनस अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर अगस्त ऑफर से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लें.)