scorecardresearch

June Discount: मारुति, टाटा से लेकर होंडा तक, जून में भारी छूट के साथ बिक रही गाड़ियों की लिस्ट

अगर आप रियायती कीमत पर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस महीने मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा जैसी तमाम कंपनियों की गाड़ियां 65,000 रुपये से लेकर 3.4 लाख रुपये तक कम कीमत पर बिक रही हैं.

अगर आप रियायती कीमत पर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस महीने मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा जैसी तमाम कंपनियों की गाड़ियां 65,000 रुपये से लेकर 3.4 लाख रुपये तक कम कीमत पर बिक रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
April offer on Hyundai Car

जून में भारी छूट के साथ बिक रही गाड़ियों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

Car Discount Offers in June 2024: पिछले महीने की तरह जून में कई गाड़ियों पर कीमत में छूट मिल रही है. जिसमें एक्सचेंज बोनस, कार्पोरेट और कैश डिस्काउंट जैसे अन्य शामिल हैं. आमतौर पर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से इस तरह के ऑफर दिए जाते हैं. इसके अलावा लंबे समय से स्टॉक में पड़ी पुरानी गाड़ियों को बेचने के लिए कार निर्माता कंपनियों के शोरूम से ऐसे कदम उठाए जाते हैं. इस महीने मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा जैसे तमाम कंपनियों की गाड़ियां रियायती कीमत पर उपलब्ध हैं. इन गाड़ियों पर 65,000 रुपये से लेकर 3.4 लाख रुपये तक पैसे बचाने का मौका है. जून में भारी छूट के साथ बिक रही गाड़ियों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

होंडा की गाड़ियों पर 65,000 रुपये तक बचाने का मौका

जून में होंडा की गाड़ियों पर 65,000 रुपये तक बचाने का मौका है. कंपनी की इलेक्ट्रिक कार Honda City eHEV पर इस महीने 65 हजार रुपये की छूट मिल रही है. वहीं इसकी एलिवेट कार पर 55,000 रुपये की छूट है. होंडा सिटी पर 25-25 हजार रुपये की छूट और एक्सचेंज बोनस दी जा रही है. इस महीने होंडा अमेज पर ग्रा 40,000 रुपये की बचत की जा सकती है. जिसमें 30000 रुपये डिस्काउंट और 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा इन गाड़ियों पर जून में अतिरिक्त लाभ भी हासिल करने का ग्राहकों के पास मौका है

Advertisment

मॉडल

डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

अतिरिक्त फायदे

Honda Amaze

30,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट, लॉयल्टी, एक्सेसरीज

Honda City

25,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट, लॉयल्टी

Honda City eHEV

65,000 रुपये

-

-

Honda Elevate

55,000 रुपये

-

समर स्पेशल ऑफर

Also read : NPS : ये पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के पहले भी निवेशकों को देती है 5 बड़े फायदे, क्या आपको है जानकारी

हुंडई की गाड़ियों पर 2 लाख तक की कर सकते हैं बचत

ग्राहकों के पास इस महीने हुंडई की गाड़ियों पर 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक बचाने का मौका है. जून में हुंडई टकसन डीजल (Hyundai Tucson) पर 2 लाख रुपये तक की छूट कैश डिस्काउंट के रूप में मिल रही है. EX और EX(O) वेरिएंट को छोड़कर कंपनी की एक्सटर मॉडल की अन्य ट्रिम 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस महीने हुंडई की चुनिंदा मॉडल पर ग्राहकों के पास पैसे बचाने का मौका है. नीचे लिस्ट में पूरा ब्योरा चेक कर सकते हैं.  

मॉडल

वेरिएंट

कैश डिस्काउंट

एक्सचेंज बेनिफिट

कॉर्पोरेट बेनिफिट

टोटल बेनिफिट

Grand i10 Nios

CNG Variants

35,000 रुपये

10,000 रुपये

3,000 रुपये

48,000 रुपये

MT Variants (Non-CNG)

25,000 रुपये

10,000 रुपये

3,000 रुपये

38,000 रुपये

AMT Variants

15,000 रुपये

10,000 रुपये

3,000 रुपये

28,000 रुपये

AURA

CNG

30,000 रुपये

10,000 रुपये

3,000 रुपये

43,000 रुपये

Other Variants

10,000 रुपये

10,000 रुपये

3,000 रुपये

23,000 रुपये

Exter

EX & EX(O) Variants

-

-

-

-

Other Variants

10,000 रुपये

-

-

10,000 रुपये

i20

MT Variants

35,000 रुपये

10,000 रुपये

-

45,000 रुपये

IVT Variants

20,000 रुपये

10,000 रुपये

-

30,000 रुपये

1.2 Kappa MT

25,000 रुपये

10,000 रुपये

-

35,000 रुपये

Venue

1.0 Turbo DCT

30,000 रुपये

10,000 रुपये

-

40,000 रुपये

1.0 Turbo MT

35,000 रुपये

10,000 रुपये

-

45,000 रुपये

N Line

30,000 रुपये

10,000 रुपये

-

40,000 रुपये

Verna

All

15,000 रुपये

20,000 रुपये

-

35,000 रुपये

Alcazar

Petrol

45,000 रुपये

20,000 रुपये

-

65,000 रुपये

Diesel

45,000 रुपये

20,000 रुपये

-

65,000 रुपये

Tucson (MY23)

Petrol

50,000 रुपये

-

-

50,000 रुपये

Diesel

2 लाख

-

-

2 लाख

Tucson (MY24)

Petrol

25,000 रुपये

-

-

25,000 रुपये

Diesel

50,000 रुपये

-

-

50,000 रुपये

उपरोक्त बोनस और डिस्काउंट में लोकेशन व शोरूम के आधार पर बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में ग्राहकों को सलाह है कि हुंडई की कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर इन ऑफर की पुष्टि कर लें.

मारुति की चुनिंदा गाड़ियों पर मिल रही है छूट

मारूति सुजुकी के नेक्सा (NEXA) शोरूम पर बिकने वाली गाड़ियों - Baleno, Fronx, Jimny, Grand Vitara, Ignis, Ciaz, XL6 पर इस महीने 12,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक बचाने का मौका है. जून में कंपनी की चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट भारी छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसी तरह एरिना शोरूम पर बिकने वाली गाड़ियां भी रियायती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्राहकों के पास इस महीने 65,000 रुपये तक की बचत करने का मौका है. एरिना शोरूम पर ऑल्टो K10, S प्रेसो और सेलेरियो, वैगनआर, इको, नई और पुरानी स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा जैसी गाड़ियां बेची जाती हैं. जून में अर्टिगा पर कोई छूट नहीं है.

जून में 1.05 लाख सस्ती मिल रही है टाटा की ये कार

इस महीने टाटा मोटर्स की टिगोर इलेक्ट्रिक कार (Tata Tigor EV) पर 1.05 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका है. जिसमें 75,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है. 

मॉडल

कैश डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

अतिरिक्त फायदे

Tata Tiago Petrol

35,000 रुपये तक

20,000 रुपये

5,000 रुपये

-

Tata Tiago CNG

25,000 रुपये तक

20,000 रुपये

5,000 रुपये

-

Tata Tigor Petrol

30,000 रुपये तक

20,000 रुपये

5,000 रुपये

-

Tata Tigor CNG

25,000 रुपये तक

20,000 रुपये

5,000 रुपये

-

Tata Altroz MT Petrol, Diesel

25,000 रुपये तक

20,000 रुपये

5,000 रुपये

-

Tata Altroz CNG

15,000 रुपये

10,000 रुपये

5,000 रुपये

-

Tata Altroz Racer

None

None

None

-

Tata Tiago EV

-

-

-

चुनिंदा वेरिएंट पर 87,000 रुपये तक बेनिफिट

Tata Tigor EV

75,000 रुपये तक

30,000 रुपये

-

-

Tata Punch

-

-

3,000 रुपये

-

Tata Nexon

-

20,000 रुपये

5,000 रुपये

-

Tata Nexon EV

-

-

-

चुनिंदा वेरिएंट पर 1.1 लाख तक बेनिफिट

Tata Harrier

-

30,000 रुपये

8,000 रुपये

-

Tata Safari

-

30,000 रुपये

8,000 रुपये

टियागो, अल्ट्रोज और नेक्सॉन पर भी इस महीने भारी बचत करने का मौका है. उपरोक्त लिस्ट में किस मॉडल पर इस महीने विभिन्न कैटेगरी में कितनी ऑफर मिल रही है यहां डिटेल दी गई है.

Car Discounts