scorecardresearch

Tata Harrier और Tiago समेत इन गाड़ियों पर 35000 रुपये तक की छूट, लिमिटेड टाइम ऑफर, चेक डिटेल

Tata Car Discounts: ग्राहक टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी पर डिस्काउंट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं.

Tata Car Discounts: ग्राहक टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी पर डिस्काउंट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
tata motors

ata Car Discounts: ऐसे टाटा हैरियर और सफारी पर 35,000 रुपये तक बचाएं.

Tata Car Discounts: अगर आप टाटा मोटर्स की कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए बेस्ट है. टाटा मोटर्स इस महीने कई चुनिंदा कारों और एसयूवी पर भारी छूट दे रही है. ग्राहक टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी पर डिस्काउंट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि टाटा के पंच और नेक्सॉन एसयूवी या किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर कोई डिस्काउंट नहीं है.

टाटा हैरियर और सफारी पर 35,000 रुपये तक बचाएं

टाटा की ये गाड़ियों का क्रेज मार्केट में खूब है. टाटा अपने हैरियर और सफारी पर इस महीने 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. वेबसाइट ऑटो कार के मुताबिक, दोनों एसयूवी पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. सफारी एक डीजल-केवल एसयूवी है जो एक 170 एचपी, 2.0-लीटर डीजल मोटर द्वारा संचालित है. यह Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 को टक्कर देती है. सफारी की कीमत फिलहाल 15.65 लाख से 25.02 लाख रुपये के बीच है, जबकि हैरियर की कीमत 15 लाख से 24.07 लाख रुपये के बीच है.

Advertisment

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो के CNG मॉडल में कड़ा मुकाबला, आपके लिए क्या है बेहतर, चेक करें कीमत, फीचर समेत ये डिटेल

टाटा टिगोर पर पाएं 33,000 रुपये तक डिस्काउंट

Tata Motors इस महीने Tigor पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. सीएनजी वेरिएंट के साथ पेट्रोल-एएमटी में 15,000 रुपये और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट है. ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर यह छूट 25,000 रुपये तक का है. हालांकि सिर्फ टिगोर के पेट्रोल वर्जन पर ही 3,000 रुपये का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. टिगोर एक 86hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टिगोर बाजार में Honda Amaze, Maruti Suzuki Dzire और Hyundai Aura को टक्कर देती है. टिगोर की कीमत फिलहाल 6.30 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है.

टाटा टियागो पर 30,000 रुपये तक की छूट

Tiago पर मैक्सिकम 30,000 रुपये तक का डिसकाउंट मिल रहा है. टियागो के अधिकांश वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज पर भी 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट है.

Tata Harrier Tata Tiago Tata Motors Tigor