/financial-express-hindi/media/media_files/Y7iDijuEq2ObxnHpXT8B.jpg)
Maruti Suzuki Jimny के जेटा ट्रिम (मैनुअल और ऑटोमैटिक) 2.16 लाख रुपये तक की नकद छूट के साथ उपलब्ध है. डील को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए जेटा और अल्फा दोनों पर 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है.
Year End Discounts : साल का आखिरी महीना चल रहा है. इस दौरान कार बनाने वाली कंपनियां अपनी चुनिंदा गाड़ियों को छूट के साथ बेच रही हैं ताकि अगले साल के लिए स्टॉक न रहे. इस महीने जो खरीदार नई कार को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं उनके लिए यहां कॉम्पैक्ट SUV की एक लिस्ट शेयर की गई है. जिसमें कारों पर इस महीने मिल रही छूट की डिटेल शामिल है.
Maruti Suzuki Jimny पर मिल रहा 2.16 लाख तक का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी ने हाल ही में जिम्नी के सबसे सस्ते थंडर एडिशन को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. मारुति सुजुकी अब ज़ेटा और अल्फा दोनों वेरिएंट पर डील की पेशकश कर रही है. मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों सहित ज़ेटा ट्रिम 2.16 लाख रुपये तक की नकद छूट के साथ उपलब्ध है. डील को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए ज़ेटा और अल्फा दोनों पर 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है. वहीं बाद वाले वर्जन पर 1.16 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिलता है. नेक्सा (Nexa) शोरूम की ओर से जिम्नी पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है.
Maruti Suzuki Fronx पर मिल रहा 25,000 रुपये का डिस्काउंट
फ्रॉन्क्स मारुति सुजुकी के लिए बेहद सफल रहा है. नवंबर 2023 में कार निर्माता ने 9,867 फ्रॉन्क्स बेची थी. पहली बार मारुति सुजुकी दिसंबर महीने में नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस कॉम्पैक्ट SUV पर छूट दे रही है. फिलहाल फ्रॉन्क्स पर 15,000 रुपये कैश-बैक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त 10,000 रुपये तक के लाभ साथ आ रही है. फ्रॉन्क्स CNG में उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल मारुति सुजुकी इस वर्जन पर कोई छूट नहीं दे रही है.
Mahindra XUV300 पर 1.5 लाख तक मिल रहा ऑफर
महिंद्रा अपनी XUV300 के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है. इसके टेस्ट मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. जल्द ही महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट का डेब्यू होगा. कार निर्माता फिलहाल अपने मौजूदा XUV300 पर डिस्काउंट दे रहा है. यह कॉम्पैक्ट SUV डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है. महिंद्रा वेरिएंट के आधार पर अपनी XUV300 पर 1.5 लाख रुपये से अधिक तक की डील ऑफर कर रही है. इसके टॉप वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Nissan Magnite पर मिल रहा 92,550 रुपये तक डिस्काउंट
निसान ने हाल ही में मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite facelift) लॉन्च किया है. कार निर्माता पहले से ही अपनी पूरी रेंज पर कई छूट दे रहा है. एंट्री-लेवल XE में 11,000 रुपये कैश डील, 20,000 रुपये का एक्सचेंज और 5,000 रुपये का लॉयल बोनस है, जो पूरे पोर्टफोलियो में मानक है. बाकी नॉन-टर्बो रेंज में 6,950 रुपये का मेंटेनेंस पैकेज, 20,000 रुपये का कैश ऑफर, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डील मिलता है. टर्बो वेरिएंट में 6,800 रुपये के दो मेंटनेंस पैकेज, 10,000 रुपये का कैश डील, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस है. सभी मैग्नाइट वेरिएंट 6.99% के फाइनेंस ऑफर के साथ उपलब्ध हैं.