scorecardresearch

Hyundai Price Hike: हुंडई की कारें भी 1 जनवरी से होंगी महंगी, मारुति, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और होंडा पहले ही कर चुके हैं एलान

Car Price Hike in India: हुंडई से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी कार कंपनियां भी जनवरी से कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं.

Car Price Hike in India: हुंडई से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी कार कंपनियां भी जनवरी से कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Hyundai Price Hike, Car Price Hike

Hyundai Price Hike: हुंडई भारत में Grand i10 Nios से लेकर क्रेटा, वेन्यू, Exter और IONIQ5 तक अलग-अलग प्राइस रेंज वाली कई गाड़ियां बेचती है. इन सबकी कीमतें 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी. (Image : Shared by Hyundai India on X)

Hyundai to increase vehicle prices from January 1: नया साल कार खरीदने वालों के लिए महंगाई का झटका लेकर आ रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि देश की ज्यादातर कार बनाने वाली कंपनियों ने नए साल में दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. ऐसी घोषणा करने वाली कंपनियों में नया नाम हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai-Motor-India Ltd) का है. हुंडई मोटर ने ताजा बयान में बताया है कि कंपनी की सभी गाड़ियों के दाम 1 जनवरी 2024 से बढ़ जाएंगे. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी पहले ही जनवरी से दाम बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं.  

लागत बढ़ने और एक्सचेंज रेट का असर

हुंडई मोटर इंडिया ने आज यानी गुरुवार 7 दिसंबर को जारी एक बयान में बताया है कि कंपनी के वेहिकल्स की कीमतें 1 जनवरी से बढ़ा दी जाएंगी. कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए इनपुट कॉस्ट यानी लागत में बढ़ोतरी, एक्सचेंज रेट के असर और कमोडिटी प्राइस बढ़ने को जिम्मेदार बताया है. हुंडई मोटर इंडिया भारत में ग्रांड आई10 नियोस (Grand i10 Nios) से लेकर क्रेटा (Creta), वेन्यू (Venue), एक्सटर (Exter) और इलेक्ट्रिक एसयूवी (electric SUV) आयोनिक 5 (IONIQ5) तक अलग-अलग प्राइस रेंज वाली कई गाड़ियां बेचती है. लेकिन उसने यह खुलासा नहीं किया है कि 1 जनवरी से उसकी गाड़ियों की कीमतों में कितनी वृद्धि की जाएगी.

Advertisment

Also read : Animal Block Buster: रणबीर कपूर की एनिमल ने 6 दिन में कमाए 313 करोड़; पठान, गदर-2, बाहुबली-2 को किया पीछे

लागत वृद्धि का पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डालने की कोशिश : HMIL

HMIL के सीओओ (COO) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की कोशिश हमेशा यही होती है कि जहां तक हो सके लागतों में बढ़ोतरी का असर वो खुद उठाए और ग्राहकों पर इसका प्रभाव न डाला जाए. लेकिन इनपुट कॉस्ट में मौजूदा बढ़ोतरी को देखते हुए उसका कुछ हिस्सा बाजार से वसूलना जरूर हो गया है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वो ग्राहकों पर कीमतों में वृद्धि का बोझ कम से कम रखने की कोशिश भविष्य में भी जारी रखेगी. भारतीय कार बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली मारुति सुजुकी (Maruti-Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata-Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और होंडा (Honda) जैसी प्रमुख कार कंपनियों की तरफ से कीमतें बढ़ाने का एलान पहले ही कर दिए जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि देर-सबेर हुंडई भी ऐसा कर सकती है.

Mahindra Maruti Suzuki Tata Motors Hyundai Creta Hyundai Motor India Honda