scorecardresearch

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस जनवरी के अंत में होगी लॉन्च, चेक डिटेल

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस अपने प्रतियोगियों में इकलौती SUV है जो 5+2 सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है. भारत में जल्द ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली C3 एयरक्रॉस लॉन्च होने वाली हैं.

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस अपने प्रतियोगियों में इकलौती SUV है जो 5+2 सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है. भारत में जल्द ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली C3 एयरक्रॉस लॉन्च होने वाली हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Citroen C3 Aircross Automatic

फ्रांस की कार निर्माता ने अगस्त 2023 में इंडोनेशिया में आयोजित मोटर शो (GIIAS 2023) में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के प्रोटोटाइप को शोकेस किया था.

सिट्रोएन ने पिछले साल सितंबर में भारतीय बाजार में अपनी C3 एयरक्रॉस SUV को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया था, जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV में से एक बन गई है. हालांकि, इसके टॉप-स्पेक ट्रिम में भी कुछ फीचर्स की कमी खलती है, जो इसके मुकाबले लो और मिड-स्पेक ट्रिम्स में भी मौजूद है.

इंडोनेशिया मोटर शो में दिखी थी नई सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की झलक

मौजूदा सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में सबसे बड़ी कमी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के च्वॉइस की है. इससे पहले पिछले साल अगस्त में इंडोनेशिया में आयोजित मोटर शो (Gaikindo Indonesia International Auto Show-GIIAS 2023) में फ्रांस की कार निर्माता कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के प्रोटोटाइप को शोकेस किया था. बताया जा रहा है कि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की यह यूनिट भारत में तैयार की गई थी. रिपोर्ट की मानें तो नई C3 एयरक्रॉस जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी.

Advertisment

Also Read : MG Astor नए अवतार में लॉन्च, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से कम है कीमत, न्यू वेरिएंट और फीचर चेक करें

जनवरी के अंत में लॉन्च हो सकती है नई सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक पिछले साल नवंबर की शुरुआत में टेस्टिंग के दौरान मनाली में नजर आई थी. हाल ही के एक रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन अपने C3 एयरक्रॉस के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जनवरी के अंत में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि अनऑफिशियल तौर पर पहले से ही कई शोरूम पर अपकमिंग C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

इसके अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली अपकंमिंग सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस दो ट्रिम्स - प्लस और मैक्स में पेश की जाएगी. नई C3 एयरक्रॉस में मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार के समान एक्विपमेंट मिलने की भी उम्मीद है. इसकी लुक भी काफी हद तक मैनुअल ट्रांसमिशन वाली C3 एयरक्रॉस के जैसी होगी.

Upcoming Citroen C3 Aircross: इंजन स्पेसिफिकेशन

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स विकल्प होगा. यह यूनिट मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार के समान 109 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा लेकिन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन अधिकतम 205Nm टॉर्क जनरेट करता है जो मैनुअल ट्रांसमिशन वाली C3 एयरक्रॉस की तुलना में 15Nm अधिक है. 

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस 18.5 किमी प्रति लीटर फ्यूल एफिशिएंसी (माइलेज) का दावा करती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली SUV का इंडोनेशिया-स्पेक 17.5 किमी प्रति लीटर का दावा करता है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में स्टीयरिंग व्हील के पीछे कोई पैडल शिफ्टर्स नहीं होता है. इसकी जगह इसमें खास तरह का गियर शिफ्टर मिलता है. भारतीय बाजार में आने वाली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में टॉगल जैसा ड्राइव सेलेक्टर मिल सकता है जो कार निर्माता के eC3 और C5 एयरक्रॉस में दिया गया है.

Citroen C3