/financial-express-hindi/media/media_files/gops1SWWfpkZYEIHty3s.jpg)
नई एमजी एस्टर अब सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से 1,000 रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है.
2024 MG Astor launched: एमजी एस्टर (MG Astor) नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. नई एस्टर की कीमत (एक्स शोरूम) 9.98 लाख रुपये से शुरु है. इस कीमत पर पेश किए जाने के बाद नई एमजी एस्टर इस वक्त भारत में कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV बन गई है. चीन के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी ने स्प्रिंट (Sprint) नाम से एक और नया एंट्री-लेवल वेरिएंट भी बाजार में उतारा है. 2024 एमजी एस्टर कुल मिलाकर अब पांच विकल्प- स्प्रिंट (Sprint), शाइन (Shine), सेलेक्ट (Select), शार्प प्रो (Sharp Pro) और सैवी प्रो (Savvy Pro) में उपलब्ध होगा. यहां कंप्लीट डिटेल पढ़िए.
कीमत और नए फीचर्स
नई एमजी एस्टर अब सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से 1,000 रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है. नई दिल्ली में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की कीमत 9.99 लाख से शुरू है जबकि नई एस्टर की कीमत (एक्स शोरूम) 9.98 लाख रुपये से शुरु है. इससे पहले एस्टर की कीमत 10.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू थीं. एमजी मोटर ने एस्टर लॉइनअप में वेरिएंट के अलावा कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं. हालांकि मैकेनिकल तौर पर एस्टर SUV पहले जैसी ही है.
Also Read : 7000 रुपये से कम बजट में आया Infinix Smart 8 फोन, 50MP कैमरा, दमदार बैटरी समेत इन फीचर से है लैस
सालाना अपडेट के हिस्से के रूप में 2024 एस्टर में फ्रंट सीट वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अब एमजी एस्टर 80 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स और अपडेटेड i-Smart 2.0 के साथ आएगी.
इसके अलावा, नई एस्टर में एमजी मोटर ने जियो वॉयस रिकग्निशन सिस्टम दिया है. इस एडवांस वॉइस कमांड की मदद से मौसम, क्रिकेट, कैलकुलेटर, क्लॉक, डेट/डे इनफार्मेंशन, होरोस्कोप, डिक्शनरी, सामान्य जानकारी और न्यूज अपडेट लिये जा सकते हैं. नई SUV अब एंटी-थेफ्ट फीचर से लैस है. इस फीचर के आने से डिजिटल-की, अतिरिक्त सिक्योरिटी और सहजता जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.
नई कार के एडवांस यूजर इंटरफेस (Advanced UI) को कई होम पेज के साथ होम स्क्रीन पर विजेट सेट करके अधिक परफेक्ट बनाया जा सकता है और हेड यूनिट पर यूनिट बर्थडे विश फीचर दिए गए हैं. आई-स्मार्ट मोबाइल ऐप की मदद से डेट को सेट भी किया जा सकता है. बता दें कि एस्टर भारत का पहला व्हीकल था जिसमें वॉयस रिकॉग्निशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल दिया गया था और यह लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर हेल्प सिस्टम (ADAS) की पेशकश करने वाला पहला सेगमेंट था.
इंजन और गियरबॉक्स
एमजी एस्टर (MG Astor) के पावरट्रेन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट और 1.35 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 109bhp का पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp का पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प रखा गया है.