scorecardresearch

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition: धोनी एडिशन वाली सिट्रोएन कार लॉन्च, कीमत 11.82 लाख से शुरू

सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में C3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन लॉन्च की. जिसकी कीमत 11.82 लाख रुपये से शुरू है. धोनी एडिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एक लिमिटेड एडिशन कार है.

सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में C3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन लॉन्च की. जिसकी कीमत 11.82 लाख रुपये से शुरू है. धोनी एडिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एक लिमिटेड एडिशन कार है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition available in Limited Number

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी पर आधारित लिमिटेड एडिशन वाली SUV सिर्फ 5+2 सीटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी.

सिट्रोएन (Citroen) ने भारतीय बाजार में C3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन लॉन्च की. जिसकी कीमत 11.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. धोनी एडिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एक लिमिटेड एडिशन कार है. इसके लिए बुकिंग मंगलवार 18 जून से शुरू है. धोनी एडिशन वाली नई कार के लिए बुकिंग देशभर में किसी भी सिट्रोएन के शोरूम से की जा सकती है. लिमिटेड नंबर में आ रही SUV का नाम C3 एयरक्रॉस 7 धोनी एडिशन है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी पर आधारित लिमिटेड एडिशन वाली SUV सिर्फ 5+2 सीटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी.

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition: क्या है नया?

धोनी एडिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस कार डैशकैम, कुशन पिलो (cushion pillow), सीट बेल्ट कुशन (seat belt cushion) और शानदार स्टेप बोर्ड जैसे कई नए फीचर से लैस है. मिड साइज SUV में खास तरह का डबल टोन व्हाईट रूफ और ब्लू बॉडी कलर मिलते हैं. कार के साइड वाले हिस्से में फ्रंट डोर पर धोनी एडिशन वाला स्टिकर है, जबकि रियर डोर पर 7 अंक के डिजाइन वाला ग्राफिक नजर आ रहा है.

Advertisment

Also read : Bajaj CNG Bike: देश की पहली CNG बाइक से 5 जुलाई को उठेगा पर्दा, मिलेंगी ये खूबियां

इस स्पेशल एडिशन वाली C3 एयरक्रॉस के भाग्यशाली 100 मालिकों को सिट्रोएन धोनी द्वारा हस्ताक्षरित विकेट कीपिंग दस्ताने दे रही है, जो ग्लोव बॉक्स के अंदर रखा जाएगा.

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition: नई कार में मिलते हैं ये इंजन स्पेक्स

मौजूदा सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (स्टैंडर्ड) की तरह धोनी एडिशन वाली नई कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड स्वचालित टॉर्क कनवर्टर विकल्प के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 108bhp का पावर जनरेट करता है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाला इंजन 190Nm टॉर्क और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला इंजन 205Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Mahendra Singh Dhoni Citroen C3