/financial-express-hindi/media/media_files/5WEO6ux4b0EDIBgBuKpy.jpg)
बजाज ऑटो के इस अपकमिंग CNG बाइक का नाम Bajaj Bruzer होने की उम्मीद है. (Image: Express Drives)
बजाज ऑटो अपनी पहली CNG बाइक से अगले महीने पर्दा उठाएगी. देश की पहली CNG बाइक से कंपनी 5 जुलाई को पर्दा हटाएगी. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली प्रोडक्शन CNG बाइक है. बाइक के नाम को लेकर आधिकारिक रूप से अभी जानकारी सामने नहीं आई है. नई बाइक दो वेरिएंट में आ सकती है.
अगले महीने लॉन्च होगी बजाज की पहली CNG बाइक
इससे पहले आज ही के दिन बजाज की CNG बाइक लॉन्च होनी थी. मई के शुरूआत में नई बजाज पल्सर NS400Z लॉन्च के मौके पर बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने अपने बयान में ये जानकारी दी थी. लेकिन आज हफ्ते भर पहले कंपनी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राकेश शर्मा ने लॉन्च डेट को अगले महीने में बढ़ाए जाने की बात कही. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि CNG बाइक अगले महीने 17 जुलाई को लॉन्च होगी. हालांकि फिर से CNG बाइक के लॉन्च डेट को लेकर फिर से बदलाव की खबर सामने आई है.
अब आधिकारिक रूप से मीडिया इनवाइट में कंपनी ने बताया है कि 5 जुलाई को CNG बाइक लॉन्च होगी. लॉन्च इवेंट में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज भी मौजूद रहेंगे. टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर नई बाइक को देखा गया है. इंटरनेट पर शेयर की गई तस्वीरों के आधार पर बाजार में आने वाली इस CNG बाइक से जुड़ी कई डिटेल सामने आ चुकी है.
CNG बाइक में मिलेंगे ये फीचर
बजाज ऑटो की CNG बाइक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देश की सड़कों पर कई मौकों पर नजर आई थी. CNG से चलने वाली ये बाइक पूरी तरह से कवर की गई थी.इंटरनेट पर इस CNG बाइक के कई इमेज उपलब्ध हैं. माना जा रहा है कि पहली CNG बाइक बेहद खास डिजाइन में आएगी. बाइक में मिलने वाले फीचर भी काफी होंगे. जिनमें से एक मस्क्युलर फ्यूल टैंक (muscular fuel tank) भी शामिल होगा.
इमेज के मुताबिक CNG बाइक में राउंड हेटलैंप दिया गया है. बाकी विजुअल की बात करें तो बाइक में सिंगल पीस सीट (single-piece seat), एग्जास्ट मफलर (upswept exhaust muffler), रियर फेंडर (short rear fender), रियर टायर हगर (rear tyre hugger), सिंगल पीस पीलियन ग्रैब रेल (single-piece pillion grab rail) और एलईडी इंडिकेटर (LED turn indicators) नजर आए हैं. इसके अलावा कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड (compact engine guard), बेली पैन (belly pan), एलॉय व्हील्स (alloy wheels), फ्रंट कॉउल (small front cowl) और हैंडगार्ड के साथ हैंडलबार (braced handlebar with handguards) जैसे फीचर बाइक के इमेज में नजर आ रहे हैं.
Bajaj CNG bike: इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन से फ्यूल टैंक से हीट को दूर रखने के लिए CNG बाइक को स्लोपर जैसा इंजन मिलता है. उम्मीद है कि इंजन का डिसप्लेसमेंट 100-125cc के रेंज मिलेगा. तस्वीर पर गौर करें, तो बाइक के फ्रंट वाले हिस्से में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस रिंग (ABS ring) नहीं है. इस फीचर की गैरमौजूदगी इस ओर इशारा कर रहा कि निश्चित रूप से इंजन का डिसप्लेसमेंट 125cc से कम होगा.
बजाज की CNG बाइक में डबल फ्यूल सिस्टम का सपोर्ट मिलने की संभावना है. जिसका मतलब है कि बाइक पेट्रोल या CNG, दोनों में से किसी एक के इस्तेमाल से चल सकती है. देखें तो पेट्रोल की तुलना में CNG कम पावर डेंस है, ऐसे में बाइक में मिलने वाले इंजन से प्योर इलेक्ट्रिक इंजन की तुलना में थोड़ा कम आउटपुट जनरेट होने की उम्मीद है. इसके अलावा, CNG टैंक सीट के नीचे स्थित होगा, जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य स्थिति में मिलते हैं.
Also read : Explained : फ्लेक्सीकैप और मल्टीकैप फंड्स में क्या है अंतर, आपके लिए क्या है बेहतर
Bajaj CNG bike: अनुमानित नाम और कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज अपनी CNG बाइक का नाम Bruzer रख सकती है. कंपनी के पास पहले से ही एक ट्रेडमार्क है, लेकिन यह देखा जाना बाकी है कि कुछ महीनों में लॉन्च होने पर बाइक क्या आकार लेगी. कीमत की बात करें इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि खास सेटअप में आने वाली बजाज CNG बाइक की कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी.