/financial-express-hindi/media/post_banners/TgtcXGfObt3txZibzGje.jpg)
Citroen C3 Aircross SUV भारतीय बाजार में C5 एयरक्रॉस SUV, C3 हैचबैक और eC3 EV के बाद कंपनी की चौथी कार होगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) भारतीय बाजार में एक नई SUV- Citroen C3 Aircross पेश करने की तैयारी कर रही है. अपकमिंग कार C5 एयरक्रॉस SUV, C3 हैचबैक और eC3 EV के बाद बाजार में सिट्रोएन की चौथी कार होगी. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन बाजार में आने वाली C3 एयरक्रॉस को सिंगल ट्रिम (फुली-लोडेड 'मैक्स' ट्रिम) में पेश करेगी. खास बात ये है कि नई कार में 5+2 सीट लेऑउट देखने को मिलेगी.
Citroen C3 Aircross SUV: फीचर और सेफ्टी
फीचर की बात करें तो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4 स्पीकर के साथ 2 ट्विटर साउंड सिस्टम जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इसमें 2 फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, TPMS, रियर पार्किंग कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर मिलते हैं.
Also Read: MG Comet EV का गेमर एडिशन लॉन्च, नई ई-कार में मिलते हैं ये फीचर
Citroen C3 Aircross SUV: इंजन और गियरबॉक्स
Citroen C3 Aircross में पावर जनरेशन के लिए 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया होगा. यह इंजन 110 bhp का पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा. मिड साइज SUV एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 18.5 किलोमीटर का माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) देगा.
Citroen C3 Aircross SUV: कीमत और मुकाबला
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की कीमतों का खुलासा अक्टूबर 2023 में होगा. अगले महीने से इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. लॉन्च के बाद जल्द ही सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की डिलीवरी शुरू होगी. उम्मीद है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. लॉन्च के बाद सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस बाजार में उपलब्ध किआ सेल्टोस (Kia Seltos), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.