/financial-express-hindi/media/media_files/CiuUDnrz55jBM818q8Kf.jpg)
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस SUV के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. खरीदार 25,000 रुपये टोकन प्राइस देकर आर्डर दे सकते हैं.
Citroen C3 Aircross with Automatic option Launched: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी मोस्ट-अवेटेड वर्जन को 12.85 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर पेश किए. यह SUV दो वेरिएंट- प्लस (Plus) और मैक्स (Max) में उपलब्ध है. सिट्रोएन एयरक्रॉस की मैक्स वेरिएंट दो विकल्प - 5-सीटर और 5+2 सीटर में आती है जिनकी कीमत क्रमशः 13.50 लाख रुपये और 13.85 लाख रुपये में है. फिलहाल ये दोनों विकल्प इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध है. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस C-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली कार है जो अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. खरीदार 25,000 रुपये टोकन प्राइस देकर आर्डर दे सकते हैं.
Citroen C3 Aircross Automatic: इंजन और ट्रांसमिशन
मैनुअल ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस में उपलब्ध इंजन विकल्प ऑटोमैटिक वर्जन में भी दिया गया है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस SUV 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है. C3 एयरक्रॉस मैनुअल वर्जन में लगा इंजन 109bhp पावर और 190Nm टार्क जनरेट करता है जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस में दिया गया इंजन 15Nm टॉर्क अधिक जनरेट करने में अधिक सक्षम है. यह इंजन 109bhp पावर और 205Nm टॉर्क जनरेट करता है. फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो सिट्रोएन एयरक्रॉस ऑटोमैटिक एक लीटर फ्यूल में 17.6 किमी माइलेज (ARAI सर्टिफाइड) देने का दावा करती है. इसमें इंजन के साथ ऐसिन (Aisin) आधारित 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है. ये पैडल शिफ्टर्स के साथ नहीं आता है.
Citroen C3 Aircross Automatic: फीचर और कीमत
मैनुअल वर्जन की तुलना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में कई नए फीचर जोड़े गए हैं. नई करा में रिमोट इंजन स्टार्ट और रिमोट एसी प्रीकंडीशनिंग जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. इसके अलावा मैनुअल वर्जन की तरह इसमें भी 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी ड्राइवर कंसोल, थर्ड-रो AC वेंट्स और USB चार्जर दिए गए है. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की लंबाई 4.3-लीटर है. कार निर्माता के अनुसार, 5-सीटर कार पीछे के यात्रियों के लिए बेस्ट फीचर ऑफर करता है. वहीं 5+2 सीटर कार में सामान रखने के लिए 511 लीटर बूट स्पेस मिलता है.