scorecardresearch

Royal Enfield Continental GT 650: रॉयल एनफील्ड का एंटरटेनमेंट की दुनिया में ग्लोबल डेब्यू, Marvel के शो में आई नजर

Royal Enfield Continental GT 650 in Marvel's ECHO: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को हाल ही रिलीज इको (Echo) टीवी शो में दिखाया गया है. यह टीवी शो Marvel Studios द्वारा तैयार किया गया है.

Royal Enfield Continental GT 650 in Marvel's ECHO: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को हाल ही रिलीज इको (Echo) टीवी शो में दिखाया गया है. यह टीवी शो Marvel Studios द्वारा तैयार किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Royal Enfield Continental Marvel Studios ECHO

देश में तैयार की जाने वाली ट्रायम्फ, हार्ले-डेविडसन और कावासाकी जैसे शानदार बाइक्स शो में नजर आ चुकी हैं. इस कतार में अब रॉयल एनफील्ड भी शामिल हो गई है. (Image: marvel)

Royal Enfield Continental GT 650 Series: जनवरी के शुरूआत में रिलीज हुए टीवी शो इको (Echo) में रॉयल एनफील्ड को दिखाया गया है. मार्वेल स्टूडियो (Marvel Studios) के इस टीवी शो में रॉयल एनफील्ड हॉलीवुड सीलींग (Hollywood ceiling) से टक्कराती नजर आ रही है. इको टीवी शो में दिखाया गया है कि अलाक्वा कॉक्स (Alaqua Cox) नामक एक किरदार की ये सबसे फेवरिट बाइक है. इसी के साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया में रॉयल एनफील्ड का ग्लोबल डेब्यू हुआ है. भारत में तैयार की जाने वाली रॉयल एनफील्ड अब उन बाइक्स की कतार में भी शामिल हो गई है जो पहले कई शो में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि देश में तैयार की जाने वाली ट्रायम्फ, हार्ले-डेविडसन और कावासाकी जैसे शानदार बाइक्स कई शो में देखी गई हैं.

Marvel Studios Echo: स्टैंडर्ड मॉडल से बेहतर है ये रॉयल एनफील्ड

Marvel के टीवी शो इको के ट्रेलर से यह बात सामने आई है कि रॉयल एनफील्ड ने Continental GT 650 को ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह कस्टमाइज़ किया है जिसमें स्पीडोमीटर और LCD मल्टी-इंफॉर्मेशन स्क्रीन शामिल है. इसमें आरपीएम मीटर (rpm meter) में कॉपर फिनिश रिंग मिलती है. जबकि स्टैंडर्ड Continental GT में मेटल फिनिश के साथ मीटर दिए गए हैं. हालांकि कंपनी ब्लैक फिनिश के साथ इंजन, अलॉय व्हील और ट्विन एग्जॉस्ट पेश करती है. इको शो में नजर आई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी में गनमेटल फिनिश वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इसमें हेडलाइट और ब्रेक लीवर पर अतिरिक्त कॉपर इंसर्ट भी नजर आ रहे हैं. इको शो पर अगर आप गौर करें तो रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 में 2-इन-1 एग्जॉस्ट और खास तरह व्हील नजर आते हैं. 

Advertisment

Also Read : Budget 2024: विनिवेश का लक्ष्य इस बार भी रहेगा पहुंच से दूर, अब तक एक-चौथाई टारगेट भी हासिल नहीं

Marvel Studios Echo: रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल GT स्पेक्स

रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल GT 650 की भारतीय बाजार में कीमत 3.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें डबल सिलिंडर 648cc इंजन का लगा है. 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 48bhp का पावर 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट वाले हिस्से में 320mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क मिलता है. साथ ही ये डुअल चैनल ABS से लैस है. 

Royal Enfield