/financial-express-hindi/media/media_files/B4lq2Wbm4jyjiTfEWlfM.jpg)
December Discounts : इस महीने भारी डिस्काउंट के साथ ईवी बेचे जा रहे हैं. आइए एक नजर लिस्ट देखते हैं.
December Discounts : साल का आखिरी महीना चल रहा है. इस दौरान पर्यावरण के अनुकूल ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक होने का सबसे अच्छा समय साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी आखिरी महीने में वाहन निर्माता कंपनियां ईयर एंड डिस्काउंट की पेशकश करते हैं. इस डिस्काउंट बंडल में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डील्स, डीलर ऑफर और लॉयल्टी बोनस शामिल है. दिसंबर महीना इलेक्ट्रिक वाहनों पर पैसे बचाने का बेहतर मौका है. इस महीने भारी डिस्काउंट के साथ ईवी बेचे जा रहे हैं. आइए एक नजर लिस्ट देखते हैं.
Mahindra XUV400 पर मिल रही 4.2 लाख तक की छूट
महिंद्रा XUV400 को जल्द ही कुछ नए अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है. दिसंबर 2023 में इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV के ईएल वर्जन पर 4.2 लाख रुपये तक की भारी छूट मिल रही है. ई-कार के इस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) फीचर नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो XUV400 ESC वर्जन पर 3.2 लाख रुपये तक का आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. महिंद्रा अपनी इस ई-कार के EC वेरिएंट पर 1.7 लाख रुपये तक की डील्स भी ऑफर कर रही है.
Hyundai Kona EV पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट
भारत में शून्य उत्सर्जन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हुंडई कोना EV पर 3 लाख रुपये तक की नकद छूट दे रही है. फिलहाल दिल्ली में कोना EV की कीमत 23.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. ईवी में 39.2 किलोवॉट की बैटरी लगी है जो 134 bhp का पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हुंडई के मुताबिक मानक एसी चार्जर के साथ कोना सिर्फ 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 50 किलोवाट डीसी चार्जर के साथ, यह 57 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
MG ZS EV पर एक लाख से अधिक की है छूट
एमजी ने कुछ महीने पहले अपनी ZS EVकी कीमतों में कटौती की थी. वेरिएंट के आधार पर, कीमत में कटौती 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक थी. अब ई-कार निर्माता ने 1 लाख रुपये से अधिक के डील्स की पेशकश करके सौदे को और आसान करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ZS EV पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और अतिरिक्त लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डील्स मिल रहा हैं. एमजी जेडएस ईवी की कीमत 23.38 लाख रुपये से शुरू है.
MG Comet पर मिल रही 65,000 रुपये तक की छूट
एमजी ने इस साल मई में कॉमेट लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है. 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कॉमेट तीन वेरिएंट - पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है. एमजी ने दिसंबर 2023 में कॉमेट पर 65,000 रुपये तक की छूट देकर 2023 के स्टॉक को क्लियर करने का फैसला किया है. इसमें लॉयल और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट और कैश ऑफर्स सहित कई डील्स दी जा रही हैं.