/financial-express-hindi/media/media_files/EpgCOAoLTQNcHz3FA8Og.jpg)
(Image: Related web, Altered by FE)
May Discount on Cars: कार बनाने वाली कंपनियां अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के अभियान चला रहा हैं. महीने की शुरूआत में हुंडई ने दिल में बस जाए एक्सटर (Dil mein Bas Jaye EXTER) कैंपेन का आगाज किया. इसी तरह की पहल बाकी कंपनियां भी कर रही हैं. इसके अलावा बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ कंपनियां अपनी गाड़ियों को छूट के साथ सेल करती हैं. अधिकतम छूट पुरानी स्टॉक पर होती है. इस छूट में ऑफर और बोनस शामिल हैं. मई में मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा जैसी कंपनियों के किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों पर 62,000 रुपये तक बचत का मौका
इस महीने मारुति सुजुकी की Alto 800, Alto K10, S-Presso, WagonR, Celerio, Swift (पुरानी), डिजायर और ब्रेजा जैसे मॉडल पर पैसे बचाने का मौका है. इस दौरान Alto K10 और WagonR के चुनिंदा मॉडल पर 62,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली Alto K10 पेट्रोल पर मई में 45,000 रुपये कंज्यूमर ऑफर, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये इंस्टीट्यूशनल सेल्स ऑफर के रूप में दी जा रही है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली नई WagonR पेट्रोल पर इस महीने 40,000 रुपये कंज्यूमर ऑफर, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 2,00 रुपये सेल्स ऑफर के अलावा 5,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दी जा रही है.
होंडा की गाड़ियों पर 65000 रुपये तक की कर सकते हैं बचत
होंडा भी इस महीने Amaze, City के चुनिंदा वेरिएंट पर 20 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इस दौरान City e:HEV और Elevate के सभी वेरिएंट पर 65,000 रुपये तक बचत करने का मौका मिल रहा है. हालांकि इस महीने Elevate ZX वेरिएंट पर कंज्यूमर ऑफर के तहत सिर्फ 10000 रुपये तक का डिस्काउंट है.
मई में हुंडई की गाड़ियों पर 4 लाख तक का डिस्काउंट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/f53b7167-c77.jpg)
मई में हुंडई की Grand i10 Nios, AURA, EXTER, i20, Venue, Venue NLine, Verna, Alcazar जैसी गाड़ियों के चुनिंदा मॉडल पर 65,000 रुपये तक की बचत करने का मौका है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bd81f928-d60.jpg)
कंपनी की 2023 Tucson डीजल पर 2 लाख और Kona EV पर 4 लाख रूपये तक की छूट मिल रही है. ये छूट सभी ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के रूप में दी जा रही है.
(नोट: मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई के शोरूम पर बिकने वाली इन गाड़ियों पर मई के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट और बोनस अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर मई ऑफर से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लें.)