scorecardresearch

Best Selling Car: टाटा पंच की लगातार दूसरे महीने सबसे अधिक सेल, अप्रैल में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट

Top Selling Cars in India: टाटा पंच लगातार दूसरे महीने देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की वैगनआर और तीसरे नंबर पर ब्रेजा है. यहां टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट देख सकते हैं.

Top Selling Cars in India: टाटा पंच लगातार दूसरे महीने देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की वैगनआर और तीसरे नंबर पर ब्रेजा है. यहां टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Punch best seller

Best Selling Car: ब्रांड के आधार पर देखें तो टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी की 7 गाड़ियां और टाटा मोटर्स, हुंडई व महिंद्रा की एक-एक मॉडल शामिल है. (Image: Tata Motors)

Top Selling Cars in April 2024 in India; here Full list: अप्रैल महीने से नए वित्त वर्ष की शुरूआत होती है. चालू वित्त वर्ष का पहला महीना कार बनाने वाली कंपनियों के लिए अहम रहा. मार्च 2024 की तरह अप्रैल में भी ज्यादातर कारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई. पिछले महीने टाटा पंच देश में बिकने वाली  नंबर 1 कार बनी. यह लगातार दूसरे महीने पंच नंबर एक पर रही. इस साल जनवरी में बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और फरवरी में वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) मॉडल को बिक्री में पहला स्थान हासिल था.

मार्च और अप्रैल में यह स्थान पंच के नाम रहा. पिछले महीने देश में सबसे अधिक बिकी टॉप 10 गाडियों की लिस्ट में देखें तो दूसरे स्थान स्थान पर मारुति वैगनआर और तीसरे पर मारुति ब्रेजा है. इस लिस्ट में सबसे अधिक SUV सेगमेंट की गाड़ियों ने जगह पाई है. इसके अलावा दो हैचबैक, एक-एक सेडान, MUV और वैन सेगमेंट की गाड़ी शामिल है. ब्रांड के आधार पर देंखें, तो टॉप 10 लिस्ट में मारुति सुजुकी की 7 गाड़ियां और टाटा मोटर्स, हुंडई व महिंद्रा की एक-एक मॉडल शामिल है.

Advertisment
ModelSegmentApril 2024April 2023YoY change (%)March 2024
1.Tata PunchSUV19,15810,93475%17,547
2Maruti WagonRHatchback17,85020,879-15%16,368
3Maruti BrezzaSUV17,11311,83645%14,164
4Maruti DzireSedan1582510,13256%15,894
5Hyundai CretaSUV15,44714,1869%16,458
6Mahindra ScorpioSUV14,8079,61754%15,151
7Maruti FronxSUV14,2868,78463%12,531
8Maruti BalenoHatchback14,04916,180-13%15,588
9Maruti ErtigaMUV13,5445,532145%14,888
10Maruti EecoVan12,06010,50415%12,019

टॉप 10 लिस्ट में जगह पाने वाली गाड़ियों के बारे में आइए जानते हैं. साथ ही यह भी जानते हैं कि सालाना आधार पर इन गाड़ियों की बिक्री में कितनी बढ़ोतरी हुई है.

Also Read : Gold Investment: इस अक्षय तृतीया गोल्‍ड में पैसा लगाना रहेगा मुनाफे का सौदा, कितना मिल सकता है रिटर्न, समझें स्‍ट्रैटेजी

मारुति सुजुकी इको वैन (Maruti Eeco)

Maruti Eeco

इस साल अप्रैल के दौरान मारुति सुजुकी की इको वैन ने टाटा नेक्सॉन को पीछे छोड़ दिया और टॉप 10 कार सेलिंग लिस्ट में आखिरी पायदान पर जगह पाने में सफल रही. अप्रैल 2024 में मारुति सुजुकी ने 12,060 गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 10,504 वैन बिकी थी. इस दौरान सालाना आधार पर इको की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

टाटा पंच (Tata Punch)

Tata Punch best selling SUV

इस साल लिस्ट में नंबर एक पर टाटा पंच है. टाटा मोटर्स की यह मॉडल लगातार दूसरे महीने इस स्थान पर बरकरार रही. अप्रैल में टाटा मोटर्स ने 19,158 पंच बेचीं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 10,934 गाड़ियां बिकी थी. इस तरह से सालाना आधार पर पंच की बिक्री में 75 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Tata Punch