scorecardresearch

EICMA 2024: इटली शो में KTM 390 Adventure, Hero XPulse 210 जैसी गाड़ियों का दिखा जलवा, भारत में जल्द ये टॉप 5 बाइक्स आएंगी नजर

EICMA 2024: हाल में इटली में आयोजित बाइक शो में KTM 390 Adventure, Hero XPulse 210, Hero Karizma XMR 250, Hero Xtreme 250R जैसी दमदार गाड़ियों ने लोगों की निगाहें अपनी ओर खीचीं.

EICMA 2024: हाल में इटली में आयोजित बाइक शो में KTM 390 Adventure, Hero XPulse 210, Hero Karizma XMR 250, Hero Xtreme 250R जैसी दमदार गाड़ियों ने लोगों की निगाहें अपनी ओर खीचीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
top 5 motorcycles in EICMA Itely  bike Show

KTM 390 Adventure to Aprilia Tuono 457: इटली के बाइक शो में दिखी टॉप 5 बाइक्स भारत में जल्द नजर आएंगी. (Image: KTM, Hero, X, Aprilia)

Top 5 Bikes from EICMA this year that will come to India:इटली में आयोजित मोटरसाइकिल शो EICMA बाइक बनाने वाली कंपनियों के लिए एक बड़ा मंच है. वैश्विक स्तर पर हुए कार्यक्रम में इस बार कई शानदार बाइक और कॉन्सेप्ट मॉडल नजर आईं. इस इवेंट में दिखी होंडा की नई V3 इंजन, BMW F 450 GS जैसी कुछ गाड़ियों ने बाइक लवर्स की नजरें अपनी ओर खीचनें में सफल रहीं. इनमें से कई कान्सेप्ट मॉडल डिजाइन में उससे कहीं अधिक थीं. इटली के शो में नजर आईं कॉन्सेप्ट जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी प्रोडक्शन मॉडल्स आएंगी. इस साल EICMA शो में लोगों को सबसे अधिक पसंद आने वाली टॉप 5 बाइक्स की यहां लिस्ट चेक कर सकते हैं.

EICMA शो में दिखी ये 5 बाइक्स भारत में जल्द आएंगी नजर

KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure

Advertisment

KTM की एडवेंचर रेंज काफी समय से चर्चा में है. बाइक बनाने वाली ऑस्ट्रिया की कंपनी ने EICMA बाइक शो में अपनी KTM 390 एडवेंचर R से पर्दा उठाया. बाइक नई फ्रेम पर आधारित है और इसमें अपडेटेड 399cc इंजन दिया गया है. केटीएम 390 एडवेंचर आर में 230 मिमी ट्रैवल और एडजस्टेबल फॉर्क्स, 21-18 वायर स्पोक व्हील सेटअप, कई इलेक्ट्रॉनिक ऐड और बहुत कुछ शामिल है. कुल मिलाकर, यह वही है जो 390 एडवेंचर को पहले होना चाहिए था.

Also read : US Fed के ब्याज दर घटाने के बाद रुपये में गिरावट, डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

Hero XPulse 210

Hero xpulse 210

इस लिस्ट में अगली बाइक Hero XPulse 210 है. यह एंट्री-लेवल ऑफ-रोडर एक शानदार बाइक थी, लेकिन इसका कमज़ोर इंजन निराशाजनक था. अब, XPulse 210 के रूप में, इसे करिज़्मा XMR से नया इंजन मिला है और 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन 25bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है, जिससे मोटरसाइकिल को सड़क और ऑफ-रोड, दोनों पर बेहतर प्रदर्शन मिलता है. इसके अलावा, अपडेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है.

Hero Karizma XMR 250

hero karizma 250 xmr

इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प की एक और, करिज्मा XMR 250 बाइक है. जब हीरो ने भारत में करिज्मा को रिलॉन्च किया, तो कंपनी और ग्राहक, दोनों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस कि दोनों ही निराश हुए. अब, हीरो की लेटेस्ट करिज्मा शानदार डिजाइन और नया 250cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ रही है, जो इस अपने सेगमेंट में कई बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी, जिसमें KTM भी शामिल है. इस बाइक के भारत में लॉन्च जल्द ही होने की उम्मीद है.

Also read : Mutual Fund : ये 12 फ्लेक्सीकैप फंड बेंचमार्क से पिछड़े, 5 साल के रिटर्न में खाई मात, SBI MF, LIC, TATA समेत कई बड़े फंड हाउस की स्कीम शामिल

Hero Xtreme 250R

hero xtreme 250R

हीरो मोटोकॉर्प के साथ अभी भी, यह Xtreme 250R है. Xtreme रेंज में 125, 160 और 200 शामिल हैं जो लोकप्रिय बाइक्स रही हैं और अब Xtreme 250R के लॉन्च के साथ, हीरो फिर से KTM के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. इस बाइक में नया करिज्मा XMR 250 वाला वही इंजन है जो 30bhp बनाता है, और इसकी तेज शैली निश्चित रूप से लोकप्रियता हासिल करेगी.

Aprilia Tuono 457

aprilia tuono 457

एप्रीलिया RS 457 के प्लेटफॉर्म पर आधारित Tuono 457 सड़क पर आने के लिए तैयार है. एप्रीलिया RS 457 और Tuono 457, दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर फुल फेयरिंग और राइडर ट्राइएंगल को लेकर है. एप्रीलिया RS 457 आधारित Tuono 457 बाइक में बाकी फीचर जैसे सस्पेंशन सेटअप, इलेक्ट्रॉनिक्स और 457cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगे होंगे. पिछली बार बाइक वीक में जिस तरह Aprilia RS 457 को शोकेस किया गया था उसी तरह इस बार एप्रीलिया Tuono 457 के शोकेस किए जाने की उम्मीद है .

Upcoming Bikes In India Bikes Bike Trade Show