scorecardresearch

EV Care Tips: मानसून सीजन में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को रखना चाहते हैं फिट, इन तरीकों से रखें ईवी का ख्याल

EV Care Tips: मानसून के सीजन में इलेक्ट्रिक वाहनों का सही तरीके से रखरखाव और उसकी बेहतर मेंटनेंस के लिए यहां तरीके बताए गए हैं.

EV Care Tips: मानसून के सीजन में इलेक्ट्रिक वाहनों का सही तरीके से रखरखाव और उसकी बेहतर मेंटनेंस के लिए यहां तरीके बताए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Electric Scooter

मानसून सीजन में देश के कई हिस्से भारी बारिश और बाढ़ग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपयुक्त इंश्योरेंस कनर का होना जरूरी है. (Image credit: Joy e-bike)

Tips To Keep Electric Bikes, Scooters Dry This Monsoon: भारत जैसे देश में भीषण गर्मी के बाद मानसून का इंतजार सभी को होता है. मानसून के दस्तक देते ही जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिलती है वहीं दूसरी तरफ यह सीजन वाहन मालिकों की चिंताएं भी बढ़ी देती है, खासकर उनके लिए जिनके पास बैटरी से चलने वाले बाइक स्कूटर या अन्य वाहन होते हैं. यहां हम आपके लिए इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर औक कार से जुड़े तमाम अपडेट देते रहे हैं. मानसून सीजन की शुरूआत के साथ अब समय आ गया है कि आप अपने इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को बड़े नुकसान से कैसे बचाए.इन वाहनों का ख्याल रखने के लिए यहां बताए गए तरीके देख सकते हैं.

सुरक्षित जगह पार्क करें

मानसून सीजन के दौरान पहला और सबसे अहम कदम अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए सेफ पार्किंग स्पॉट ढूंढें. संभव हो तो अपने ईवी को किसी ऐसे जगह पर पार्क करें जिससे वह बारिश के संपर्क में न आए. अगर ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है तो उसे कवर करके रखें. दरअसल लंबे समय तक बारिश के संपर्क में रहने से जंग लगने का खतरा होगा. इसके अलावा फ्यूल इंजन से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों में तमाम इलेक्ट्रिक कंपोनेंट होते हैं, ऐसे में ईवी को जिस जगह पार्क किया जाता है वहां बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है. याद रहे कि इवी को पेड़ों या खंभों के पास पार्क से परहेज करना है. सेंटर स्टैंड पर ईवी को पार्क करना अच्छी आदत में से एक है.

Advertisment

Also Read: Ola S1 Air EV: 28 जुलाई से ओला S1 एयर ईवी की बिक्री शुरू, 3 दिन बाद बढ़ जाएंगे दाम, अगस्त में होगी डिलीवरी

ईवी के चार्जिंग एक्विपमेंट को सुरक्षित रखें

चार्जिंग कंपोनेंट को पानी से बचने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बूट स्पेस में इस तरह के एक्विपमेंट रखने से बचें. दरअसल नमी की मौजूदगी ईवी के चार्जिंग डिवाइस के साथ इससे कनेक्ट बैटरी को भी नुकसान पहुंचाएगी. ईवी के चार्जिंग एक्विपमेंट में पानी शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकती है. इसके अलावा, भारी बारिश के दौरान सार्वजनिक जगहों पर उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों के इस्तेमाल से बचें.

ईवी की बैटरी पर नजर बनाए रखें

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उसकी बैटरी सबकुछ है और ऐसे में बैटरी की रेगुलर जांच जरूरी है. उसके इन्सुलेशन या कनेक्टर डैमेज के लिए समय-समय पर नजर बनाए रखें. अगर कोई गड़बड़ी नजर आती है, तो ई-स्कूटर या बाइक चालू किए बिना सर्विसिंग सेंटर पर ले जाएं. बैटरी पर दी गई आईपी रेटिंग पर भी ध्यान रखें जो दी गई सुरक्षा के स्तर को दर्शाता है.

Also Read: 2023 Kia Seltos की हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा समेत इन SUV से है टक्कर, चेक करें हर एक की कीमत

जलमग्न सड़कों पर सफर करने से बचें

मॉडर्न ईवी पानी के निम्न स्तर से गुजरने में सक्षम हैं, मध्यम लेवल से ऊपर की पानी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए विनाशकारी बन सकती है. इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के अंदरूनी हिस्से संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर से भरे होते हैं और उन्हें बदलना बहुत महंगा पड़ सकता है. इसके अलावा, वाहन को समय-समय पर पोंछने से वाहन के अंदरूनी हिस्सों में नमी को जाने से रोकने में मदद मिलेगी.

ईवी के लिए उपयुक्त इंश्योरेंस खरीदे

भारत में वाहनों के लिए इंश्योरेंस अनिवार्य है लेकिन ज्यादातर इंश्योरेंस प्लान बाढ़ से होने वाली क्षति को कवर नहीं करती हैं. ऐसे में इसके लिए आपको अतिरिक्त कवरेज के तौर पर बाढ़ सुरक्षा (flood protection) के लिए विकल्प चुनना होगा. निश्तित तौर पर इस तरह के कवरेज के लिए आपको एक स्टैंडर्ड प्लान से अधिक खर्च करना होगा. हालांकि अतिरिक्त कवरेज ले लेने के बाद भारी बारिश और बाढ़ के हालात से निपटने के लिए एक सिक्योरिटी बनी रहती है.

(Article : Arun Prakash)

Electric Bikes Electric Scooters