scorecardresearch

FADA: यात्री वाहनों की बिक्री घटी, मई में बिकी 303358 गाड़ियां, इस सेगमेंट के वाहनों की सेल में उछाल

इस साल मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 15,34,856 यूनिट हो गई. तिपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 20% और कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल में 4% की बढ़ोतरी हुई है.

इस साल मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 15,34,856 यूनिट हो गई. तिपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 20% और कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल में 4% की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FADA vehicle retail sales

मई 2023 के दौरान यात्री वाहनों का बिक्री 1% घटकर 3,03,358 यूनिट रह गई. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3,35,123 गाड़ियां बिकी थी.

Passenger vehicle retail sales dip 1 per cent in May as excessive heat elections impact demand: भीषण गर्मी और चुनाव के कारण मांग प्रभावित होने से मई के दौरान देश के भीतर यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर एक फीसदी की गिरावट आई है. वहीं दोपहिया और तिपहिया वाहनों सहित कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 2 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक उछाल देखने को मिली. उद्योग निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा (FADA) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी

इस साल मई में यात्री वाहनों का पंजीकरण घटकर 3,03,358 यूनिट रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,35,123 यूनिट पर था. इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 15,34,856 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 14,97,778 यूनिट थी. पिछले महीने तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 98,265 इकाई हो गई. कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 4 फीसदी बढ़कर 83,059 यूनिट रही, जबकि मई 2023 में यह 79,807 यूनिट थी.

Advertisment

Also read : नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की ली शपथ, मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिली जगह

यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट की क्या रही है वजह

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि डीलरों ने पिछले महीने बिक्री में गिरावट के लिए चुनाव, भीषण गर्मी और बाजार में नकदी की समस्या को प्रमुख कारण बताया है. उन्होंने कहा कि बेहतर सप्लाई, कुछ लंबित बुकिंग और छूट योजनाओं के बावजूद नए मॉडल की कमी, तीव्र प्रतिस्पर्धा और मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) द्वारा खराब मार्केटिंग प्रयासों ने भी बिक्री को प्रभावित किया. मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले ग्राहकों की संख्या में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है. बता दें कि फाडा 15,000 से अधिक मोटर वाहन डीलरशिप का प्रतिनिधित्व करता है. उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन खुदरा आंकड़े एकत्र किए हैं.

Auto retail sales Fada