scorecardresearch

Hyundai Venue से लेकर Tata Nexon तक, ये हैं सनरूफ वाली 5 सबसे सस्ती कारें, चेक डिटेल

Top 5 cheapest cars with sunroof: कुछ साल पहले तक सनरूफ का मजा प्रीमियम कारों में ही मिलता था, लेकिन अब यह फीचर हैचबैक से लेकर सब-4 मीटर एसयूवी तक में देखा जा रहा है.

Top 5 cheapest cars with sunroof: कुछ साल पहले तक सनरूफ का मजा प्रीमियम कारों में ही मिलता था, लेकिन अब यह फीचर हैचबैक से लेकर सब-4 मीटर एसयूवी तक में देखा जा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Top 5 cheapest cars with sunroof

op 5 cheapest cars with sunroof: Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai i20, Hyundai Venue और Mahindra XUV300 हैं भारत की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कारें

Top 5 cheapest cars with sunroof: कार के शौकीन लोगों को गाड़ी में सनरूप मिल जाए तो फिर उनकी ड्राइविंग में चार चांद लग जाता है. लेकिन आमतौर पर लोग इसको अधिकतर समय बंद ही रखते हैं या गलत समय पर इसका यूज करते हैं. सनरूप एक खास फीचर है जो पहले अधितर SUVs में ही देखने को मिलता है. कुछ साल पहले तक जिस सनरूफ का मजा प्रीमियम कारों में ही मिलता था, अब यह फीचर हैचबैक से लेकर सब-4 मीटर एसयूवी तक में देखा जा रहा है. अगर आप भी कोई बजट कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं जिसमें सनरूप हो तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम कुछ ऐसे ही 5 किफायती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सनरूप फीचर से लैस हैं.

Hyundai Venue

इस लिस्ट की शुरुआत Hyundai से करते हैं, जिसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसमें मिलने वाली कुछ खूबियां सेगमेंट फर्स्ट भी हैं. हालांकि, जब सनरूफ की बात आती है तो Venue इसे पेश करने वाली पहली गाड़ी नहीं है, लेकिन इस फीचर से लैस यह सबसे सस्ती गाड़ी है. हाल ही में अपडेट की गई Hyundai Venue को पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. Hyundai Venue की कीमतें 7.72 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

Hyundai i20

Advertisment

अगर एक छोटा क्रॉसओवर आपकी पसंद नहीं है, तो आप Hyundai की इस हैचबैक में दिलचस्पी ले सकते हैं. Hyundai i20 देश में सबसे अच्छी दिखने वाली हैचबैक में से एक है और सनरूफ के कारण यह और भी आकर्षक हो जाती है. i20 एस्पिरेटेड और साथ ही टर्बोचार्ज्ड वैरिएंट में उपलब्ध है. Hyundai i20 की कीमतें 7.19 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

Ducati Monster SP: डुकाटी की नई स्पोर्ट्स बाइक देश में लॉन्च, Triumph Speed Triple R को देगी कड़ी टक्कर

Kia Sonet

अगर आपको दक्षिण कोरियाई सब-4 मीटर SUV की जरूरत है, लेकिन आप Hyundai की कोई गाड़ी नहीं खरीदना चाहते हैं, तो Kia Sonet आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. Venue वेन्यू के समान, Sonet भी सेम इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों का उपयोग करता है. अगर आपको मस्कुलर दिखने वाली गाड़ियां पसंद तो इस गाड़ी को आप आजमा सकते हैं. Kia Sonet की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Nexon

अगर आपको ऊपर बताए कोई गाड़ी पसंद नहीं आई तो कोई बात नहीं है. आप Tata Nexon पर भी दाव लगा सकते हैं. Nexon Tata Motors के लिए सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट है और दो ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट सहित कई इंजन और गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. Nexon बिक्री के मामले में Hyundai Creta को पछाड़ते हुए, हर महीने टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों की लिस्ट में आती है. Tata Nexon की कीमत 7.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

Honda Elevate: होंडा एलिवेट अगले महीने होगी लॉन्च, प्रीमियम कार में मिलेंगे तमाम लेटेस्ट फीचर

Mahindra XUV300

अगर आप Tata के अलावा कोई और भारतीय ब्रांड की तलाश कर रहे हैं, तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट है. XUV300 को एक पॉवरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाता है, जो 129bhp और 230Nm का टार्क पैदा करता है. इसे एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. Mahindra XUV300 की कीमतें 8.41 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

Mahindra Xuv300 Tata Motors Kia India Tata Nexon