scorecardresearch

MG Comet EV से टाटा टियागो तक, पिछले एक महीने में सस्ती हुईं इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट

पिछले एक महीने में MG Comet EV, Tata Tiago EV सहित तमाम इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी कटौती की गई है. नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

पिछले एक महीने में MG Comet EV, Tata Tiago EV सहित तमाम इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी कटौती की गई है. नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
electric-car-price-reduction-Feb-2024

अगर आप इस बीच नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बैटरी से चलने वाली उन सभी कारों पर एक नजर डाल सकते हैं जिनकी हाल ही में कीमतें घटाई गईं हैं. (Image: Financial Express)

नए साल की शुरुआत के साथ कार बनाने वाली कंपनियों ने अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों को अपडेट किए. इस दौरान कुछ कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें घटाई. कार निर्मातों ने कीमत कटौती की वजह बताई कि बाजार में बैटरी की लागत में गिरावट आने की वजह से इलेक्ट्रिक कारों के दाम घटाए गए. अगर आप इस बीच नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बैटरी से चलने वाली उन सभी कारों पर एक नजर डाल सकते हैं जिनकी हाल ही में कीमतें घटाई गईं हैं.

MG Comet EV

एमजी मोटर ने अपने लाइनअप में सभी मॉडलों की कीमतों में कटौती की. नतीजतन MG कॉमेट ईवी की कीमतों में 99,000 रुपये तक की कमी आई है. इससे पहले 1 जनवरी 2024 से एमजी मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. जिसके चलते कंपनी की ये कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो गई थीं हालांकि फरवरी में कार निर्माता ने अपनी कारों की कीमतों को घटाने का एलान किया.

Advertisment

MG-Comet-EV

माइक्रो इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत अब 6.99 लाख रुपये से 8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है. MG कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट- पेस, प्ले और पुश में उपलब्ध है. MG कॉमेट ईवी के प्ले और पुश वेरिएंट की कीमतें अब 1.40 लाख रुपये तक घट गई हैं. इस कीमत कटौती के कारण अब MG कॉमेट ईवी प्ले वेरिएंट को 7.88 लाख रुपये और इसकी पुश वेरिएंट को 8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.

Tata Tiago EV

Tata Nexon EV

ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन ईवी की कीमतें 1.2 लाख रुपये तक घटाईं है. इस कटौती के बाद लॉन्ग रेंज (LR) बेस वेरिएंट की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक की कमी आई है. अब नेक्सॉन ईवी लॉन्ग रेंज (LR) वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये है.

Tata-Nexon-EV Price Cut

वहीं नेक्सॉन ईवी के मीडियम रेंज (MR) बेस वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू है. पहले की तुलना में इसकी कीमत में 25,000 रुपये की कमी आई है. नेक्सॉन का टॉप-स्पेक एम्पावर्ड + एलआर अब 70,000 रुपये सस्ता है, जो 19.29 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.

Mahindra XUV400

Mahindra XUV400 Pro

इस साल की शुरुआत में महिंद्रा ने कीमत में कमी के साथ अपडेटेड XUV400 को पेश किया था. महिंद्रा XUV400 Pro के रूप में कंपनी ने इसे रीब्रांडेड किया. इलेक्ट्रिक SUV की कीमतें 50,000 रुपये तक घट गईं है और अब 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. महिंद्रा XUV400 प्रो की शुरुआती कीमत 31 मई तक लागू रहेंगी.

Electric Cars MG Comet