/financial-express-hindi/media/media_files/WYaaaceWOp639sHwf4cQ.jpg)
अगर आप इस बीच नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बैटरी से चलने वाली उन सभी कारों पर एक नजर डाल सकते हैं जिनकी हाल ही में कीमतें घटाई गईं हैं. (Image: Financial Express)
नए साल की शुरुआत के साथ कार बनाने वाली कंपनियों ने अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों को अपडेट किए. इस दौरान कुछ कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें घटाई. कार निर्मातों ने कीमत कटौती की वजह बताई कि बाजार में बैटरी की लागत में गिरावट आने की वजह से इलेक्ट्रिक कारों के दाम घटाए गए. अगर आप इस बीच नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बैटरी से चलने वाली उन सभी कारों पर एक नजर डाल सकते हैं जिनकी हाल ही में कीमतें घटाई गईं हैं.
MG Comet EV
एमजी मोटर ने अपने लाइनअप में सभी मॉडलों की कीमतों में कटौती की. नतीजतन MG कॉमेट ईवी की कीमतों में 99,000 रुपये तक की कमी आई है. इससे पहले 1 जनवरी 2024 से एमजी मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. जिसके चलते कंपनी की ये कारें 50,000 रुपये तक महंगी हो गई थीं हालांकि फरवरी में कार निर्माता ने अपनी कारों की कीमतों को घटाने का एलान किया.
माइक्रो इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत अब 6.99 लाख रुपये से 8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है. MG कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट- पेस, प्ले और पुश में उपलब्ध है. MG कॉमेट ईवी के प्ले और पुश वेरिएंट की कीमतें अब 1.40 लाख रुपये तक घट गई हैं. इस कीमत कटौती के कारण अब MG कॉमेट ईवी प्ले वेरिएंट को 7.88 लाख रुपये और इसकी पुश वेरिएंट को 8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.
Also Read : ओला ई-स्कूटर पर पैसे बचाने का मौका, फरवरी में मिल रहा 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट
MG ZS EV
एमजी मोटर ने न सिर्फ कॉमेट ईवी की कीमतें घटाई साथ ही कार निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV की कीमतों में भी कटौती की. पहले की तुलना में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV अब 3.9 लाख रुपये सस्ती है, अब एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के लिए कीमतें 18.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25.09 लाख रुपये है.
ZS EV में 50kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है जो 174bhp का पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर 461 किमी रेंज देने में सक्षम है.
Tata Tiago EV
एमजी मोटर के अलावा टाटा मोटर्स ने भी अपने इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें घटाईं हैं. पहले की तुलना में टियागो EV की कीमत 70,000 रुपये घट गई है. कीमत कटौती के बाद टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
इसके XT MR वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये कम है, जबकि XT LR अब 30,000 रुपये सस्ता है. स्पेक्स या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Tata Nexon EV
ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन ईवी की कीमतें 1.2 लाख रुपये तक घटाईं है. इस कटौती के बाद लॉन्ग रेंज (LR) बेस वेरिएंट की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक की कमी आई है. अब नेक्सॉन ईवी लॉन्ग रेंज (LR) वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये है.
वहीं नेक्सॉन ईवी के मीडियम रेंज (MR) बेस वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू है. पहले की तुलना में इसकी कीमत में 25,000 रुपये की कमी आई है. नेक्सॉन का टॉप-स्पेक एम्पावर्ड + एलआर अब 70,000 रुपये सस्ता है, जो 19.29 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.
Mahindra XUV400
इस साल की शुरुआत में महिंद्रा ने कीमत में कमी के साथ अपडेटेड XUV400 को पेश किया था. महिंद्रा XUV400 Pro के रूप में कंपनी ने इसे रीब्रांडेड किया. इलेक्ट्रिक SUV की कीमतें 50,000 रुपये तक घट गईं है और अब 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. महिंद्रा XUV400 प्रो की शुरुआती कीमत 31 मई तक लागू रहेंगी.