scorecardresearch

ओला ई-स्कूटर पर पैसे बचाने का मौका, फरवरी में मिल रहा 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Ola Electric Scooter February Discount: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिए हैं. इस छूट का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास 29 फरवरी तक मौका है.

Ola Electric Scooter February Discount: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिए हैं. इस छूट का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास 29 फरवरी तक मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ola-price-cut

Ola Electric Price Cut: आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितनी छूट है. (Image: X/@bhash)

Ola Electric slashes prices by up to Rs 25000: फरवरी में टाटा मोटर्स, एमजी मोटर जैसी कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों पर कीमतों में कटौती की गई. अब इस कतार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भी शामिल हो गई है. इसने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Ola Electric Discounts)के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिए हैं. ग्राहकों के पास कम कीमत में ओला ई-स्कूटर खरीदने का मौका है वे 29 फरवरी यानी इस महीने के अंत तक ओला ई-स्कूटर (Ola Electric February Discount) पर पैसे बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितनी छूट है.

ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर पर मिल रहा डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) के जरिए बताया कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती की है. Ola S1X+, S1 Air और S1 Pro की घटी हुई नई कीमतें फरवरी के अंत तक वैलिड हैं.

Advertisment

Ola Electric with discount

Also Read : Paytm FASTag में पड़ा है बैलेंस, 15 मार्च के बाद हो जाएगा बेकार! ऐसे करें अकाउंट में ट्रांसफर

ओला इलेक्ट्रिक का बाजार में है दबदबा

जनवरी 2024 में देश के भीतर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. जनवरी 2023 में 64,692 वाहनों की तुलना में जनवरी 2024 में EV दोपहिया वाहनों की कुल सेल 81,343 यूनिट रही. जनवरी 2024 में 32,160 यूनिट की रिकॉर्ड मंथली सेल दर्ज करते हुए ओला इलेक्ट्रिक लीडर बनी हुई है. कंपनी ने दिसंबर 2023 में 30,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर दिया था. दूसरे स्थान पर टीवीएस मोटर रही, जिसने  iQube ब्रांड के तहत 15,181 स्कूटर बेचे. बजाज ऑटो लगातार चौथे महीने एथर एनर्जी को पछाड़कर तीसरे स्थान पर रही. बजाज ने जनवरी 2024 में 10,742 वाहन बेचे जबकि एथर एनर्जी की 9,209 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिकीं. 

Ola Electric