/financial-express-hindi/media/post_banners/aErND6UDqxehvhHkW5HL.jpg)
Harley-Davidson X 440 हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से तैयार की गई है. इसकी कीमत 3 लाख रुपये कम होने की उम्मीद है. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)
Harley-Davidson X 440 Bookings Open in India: हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी बिल्कुल नई बाइक हार्ले डेविडसन X 440 अगले महीने की 3 तारीख यानी 3 जुलाई 2023 को देश में लॉन्च करेगी. इस अपकमिंग बाइक के लिए देश में बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के सहयोग से तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के आपसी सहयोग से बनी बाइक कम कीमत में आएगी. बुकिंग की प्रकिया, नई बाइक में मिलने वाले इंजन, डिजाइन समेत अन्य का अनुमानित ब्योरा यहां देख सकते हैं.
Harley-Davidson X 440: बुकिंग, कीमत और मुकाबला
Pre-bookings for the लॉन्चिंग से पहले नई हार्ले डेविडसन X 440 के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. कस्टमर अब देशभर के चुनिंदा डीलरशिप से नई बाइक के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं. ग्राहक अपकमिंग हार्ले डेविडसन की बुकिंग 25000 रुपये की कीमत में टोकन खरीदकर करा सकते हैं. देश में आधिकारिक तौर पर 3 जून को नई बाइक लॉन्च की जानी है. उम्मीद है कि हार्ले डेविडसन X 440 की कीमत 3 लाख रुपये से कम होगी. हीरो और हार्ले डेविडसन के सहयोग से बनी अपकमिंग बाइक बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Meteor 350), Jawa Perak, Yezdi Roadster जैसे दोपहिया वाहनों को कड़ी टक्कर देगी.
Also Read : एनवायरमेंट फ्रेंडली ई-कार की है तलाश? Tata Nexon, Tiago, MG Comet समेत ये हैं सबसे सस्ती EV कारों की लिस्ट
Harley-Davidson X 440: स्टाइलिंग और हार्डवेयर
अपकमिंग हार्ले डेविडसन X 440 में मिलने वाले इन खूबियों का खुलासा Milwaukee बेस्ड दोपहिया निर्माता ने एक इमेज के जरिए किया है. डिजाइन की बात करें तो कंपनी की पुरानी मॉडल हार्ले डेविडसन XR सीरीज रोडस्टर से स्टाइलिंग मिलती-जुलती होगीॉ. नई हार्ले-डेविडसन X 440 में गोल आकार का LED हेडलैम्प, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स मिलेंगे. इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड डुअल शॉक एब्जॉर्बर (gas-charged dual shock absorbers) होंगे. बाइक को नियंत्रित करने के लिए ड्युअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया होगा. इस तरह की ब्रेकिंग सिस्टम बाइक के अगले और पिछले दोनों हिस्से में होगा.
Harley-Davidson X 440: इंजन और गियरबॉक्स
हार्ले डेविडसन X 440 में दिए गए इंजन के खासियतों का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी की अपकमिंग बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 440cc इंजन दिया होगा. यह इंजन 35 bhp का पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा. हार्ले कंपनी की पेशकश होने के नाते नई X 440 की इंजन लंबी-स्ट्रोक यूनिट की होगी और अमेरिका के समान ये चेन फाइनल ड्राइव (chain final drive) का इस्तेमाल करेगी.
(Article : Shakti Nath Jha)