scorecardresearch

Harley-Davidson X440: हार्ले डेविडसन का भारत में क्रेज, एक महीने में मिले 25000 से अधिक आर्डर, फिलहाल बुकिंग बंद

Harley-Davidson X440 के लिए अब तक ग्राहकों की तरफ से हीरो मोटोकॉर्प को कुल 25,597 ऑर्डर मिले हैं.

Harley-Davidson X440 के लिए अब तक ग्राहकों की तरफ से हीरो मोटोकॉर्प को कुल 25,597 ऑर्डर मिले हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Harley-Davidson X440

Harley-Davidson X440 रिट्रो रोडस्टर बाइक के लिए 4 जुलाई को शुरू हुई बुकिंग फिलहाल 3 अगस्त से बंद चल रही है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

नई हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) का भारत में क्रेज जारी है. हाल ही में भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन X440 बाइक को पेश किया गया. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के आपसी सहयोग से तैयार लेटेस्ट बाइक भारत की सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन है. हार्ले डेविडसन X440 के लिए करीब एक महीने पहले शुरू हुई बुकिंग फिलहाल बंद चल रही है. इस बीच कंपनी ने एलान कर बताया कि 4 जुलाई से 2 अगस्त के बीच कंपनी को 25000 हजार से अधिक आर्डर मिले हैं.

Harley-Davidson X440: एक महीने में मिले 25,597 ऑर्डर

इस साल 3 जुलाई को भारतीय बाजार में 2.40 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार जुलाई को शुरू हुई बुकिंग 3 अगस्त से बंद की गई है. फिर से बुकिंग शुरू होने की तारीख जल्द घोषित जाएगी. टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को बताया कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिली हैं.

Advertisment

Also Read: Citroen C3 Aircross Vs Kia Seltos: कौन है बेहतर, कीमत, इंजन समेत ये फीचर देखकर करें फैसला

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, ''इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प के एंट्री पर ग्राहकों का भरोसा देखकर बेहद खुशी है. इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि हमारी ज्यादातर बुकिंग टॉप मॉडल के लिए आ रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि सही ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक अधिक पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं.''

Harley-Davidson X440: वेरिएंट के आधार पर कीमत

X440 के वेरिएंटकीमत (एक्सशोरूम)
Denim2.29 लाख रुपये
Vivid2.49 लाख रुपये
S2.69 लाख रुपये
वेरिएंट के आधार पर कीमत

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन के आपसी सहयोग से तैयार पहला प्रोडक्ट X440 है. इस बाइक को 3 साल के भीतर तैयार किया गया है. लेटेस्ट X440 मॉडल भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन है.

Harley-Davidson X440: सितंबर शुरू होगी प्रोडक्शन

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन एक्स440 का प्रोडक्शन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक को बाइक की डिलीवरी की जाएगी. भारतीय बाजार के लिए हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के बीच साझेदारी अक्टूबर 2020 में हुआ था. इस साझेदरी की मदद से हीरो मोटोकॉर्प को देश में हार्ले-डेविडसन ब्रांड नाम के तहत प्रीमियम बाइक्स की एक सीरीज तैयार करने और बेचने का काम सौंपा गया है.

Harley-Davidson X440: इंजन और फीचर्स

इंजन की बात करें तो हार्ले डेविडसन X440 में लॉन्ग-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 440cc इंजन दिया गया है.यह इंजन 27bhp का पावर और 38Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नई बाइक में दिए गए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. X440 के इंजन को 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी फ्यूल यानी E20 के इस्तेमाल से चलने के अनुरूप बनाया गया है.

हार्ले-डेविडसन X440 में स्लिम टैंक, अपराइट सीटिंग पोजिशन, वाइड बार और राउंड हेडलाइट दिया गया है. इन्ही सब खूबियों ने हार्ले के क्लासिक डिजाइन को बरकरार बना रखा है. लेटेस्ट X440 मॉडल को हीरो के राजस्थान स्थित नीमराना फेसिलिटी प्लांट में तैयार किया गया है. फीचर्स की बात करें तो हार्ले-डेविडसन X440 में USD फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS और दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 18-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील मिलते हैं. इसमें USB चार्जिंग सॉकेट, LED लाइट्स और कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.

Harley Davidson India Hero Motocorp